खबर संसार लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस पर दहशत फैलाने का प्लान था आतंकियों का जी हा दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है इनका हैंडलर पाकिस्तान पेशावर में बैठा हुआ है इसका नाम अल मंडी है और जो गिरफ्तार किए गए दो आतंकी मिनहाज और नसीरुद्दीन के तार अलकायदा से जुड़े हुए है जो ओसामा बिन लादेन अल जवाहरीरी ग्रुप से ताल्लुकात है। उक्त खुलासा प्रेसवार्ता में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने पत्रकारों के समक्ष किए।
एडीजी लॉ ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि फरार साथियों को तलाश चल रही है पकड़े गए आतंकी से प्रेसर कुकर बम बरामद किया है डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया था। उन्होंने कहा की इन आतंकियों के कुछ साथी लखनऊ कानपुर में भी बताए जा रहे है। उन्होंने बहुत ज्यादा बताने से इंकार किया क्योंकि राष्टीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा की 15 अगस्त को लेकर की तैयारियों से भी इंकार नहीं किया जा सकता। जिसमे लखनऊ सहित आसपास के शहरो में धमाके कर दहशत फैलाई जाने की कोशिश की जानी थी। उन्होंने कहा की गिरफ्तार आतंकी गजवतुल हिंद से जुड़े है