Monday, May 20, 2024
HomePoliceगेहूं के साथ घुन पी पिसे,5दर्जन सिपाही कप्तान ने इधर उधर किये

गेहूं के साथ घुन पी पिसे,5दर्जन सिपाही कप्तान ने इधर उधर किये

खबर संसार हल्द्वानी.गेहूं के साथ घुन पी पिसे,5दर्जन सिपाही कप्तान ने इधर उधर किये. जी हा एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने जिले के अलग-अलग थाना-चौकियों में तैनात 57 सिपाहियों के ट्रांसफर कर दिए हैं। इस लिस्ट में कुछ सिपाही ऐसे भी शामिल हैं जो सालों से एक ही स्टेशन पर जमे हुए थे।नये थाने खनस्यूं में भी 5 सिपाहियों को भेजा गया है। जबकि 6 सिपाही ऐसे हैं जिन्हें चौकी थानों से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

गेहूं के साथ घुन पी पिसे,5दर्जन सिपाही कप्तान ने इधर उधर किये

एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार हल्द्वानी स्थित मीडिया सेल में तैनात सिपाही सुबोध कुमार और संजय कुमार को लालकुआं थाना भेजा है। वहीं सिपाही टीकाराम को भीमताल, विनोद कुमार, कमल धानिक, रमिता राणा व जीवंती गौड़ को काठगोदाम, समरजीत कौर, रेनू तिवारी, दीपक कठायत, जय लाल, पवन कांबोज, बलवंत सिंह को मुखानी, हेम चंद डालाकोटी, रमा जोशी, नरेंद्र गिरी, लक्ष्मी वर्मा को वनभूलपुरा में नई तैनाती दी है। नवीन कुमार, दीपक सिंह, दिनेश बिष्ट को हल्द्वानी कोतवाली भेजा है। रुचि दत्ता, रेनू, कृष्णपाल सिंह, शबनम, प्रकाश नैनवाल को कालाढूंगी, कमला गोस्वामी, संजीव कुमार व प्रदीप कुमार को रामनगर, शंकर बोरा को यातायात सेल हल्द्वानी, भारती, मुन्नी लोहनी, तारा गोस्वामी, बीना मेहता, विजय यादव को खनस्यूं, मीनाक्षी व ममता आर्या को मुक्तेश्वर, राजेंद्र मेहता, बबीता बोरा, ममता रानी को बेतालघाट, सुशील कुमार, दीपा सामंत, हेमा जोशी को मल्लीताल, अर्चना चौहान को सीसीटीएनएस नैनीताल, दीपक मेहरा को पुलिस अस्पताल नैनीताल, प्रदीप सिंह, कमल कुमार, महावीर राणा, गोविंद सिंह, अनिल राणा, व प्रकाश सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया है। वहीं जगजीत सिंह, शीशपाल सिंह को भवाली, मंजू पांडे, प्रवीण सिंह कन्याल को सीसीटीएनएस भवाली, वंदना व किशोर रौतेला को तल्लीताल थाने में जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस लिस्ट के बाद पुलिस महकमे में चर्चा का दौर बन पड़ा है.

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.