देहरादून, खबर संसार। संभवतः देर रात तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस्तीफा दे सकते हैं। और इसी के साथ 5 साल मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तोड़ने से चूक सकते है। सुत्रों के अनुसार त्रिवेंद्र सिंह रावत का हटना तय ! संसदीय बोर्ड की मोहर लगना बताया जा रहा है ।
अधिकतर विधायक नाराज
फिलहाल रेस में है सतपाल महाराज अनिल बलूनी अजय भट्ट हैं । जी भूचाल भी आ सकता है इस उलटफेर से। माना जा रहा है कि अधिकतर विधायक नाराज है उनके साथ सिर्फ 19 विधायक है। भाजपा ने इसके लिए रमन सिंह को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा।
पूरे राज्य में पारा चरम पर
उन्होंने संसदीय बोर्ड को त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाए जाने की सिफारिश की है। पहले पार्टी में रही थी कि 5 राज्यों बंगाल आसाम केरल पुडुचेरी तमिलनाडु के चुनावों पर असर पड़ेगा लेकिन बाद में माना गया की इस परिवर्तन का उत्तराखंड की राजनीति में कोई असर नहीं पड़ेगा। इस खबर के राजधानी देहरादून सहित पूरे राज्य में पारा चरम पर पहुंच गया है।