खबर संसार नई दिल्ली। खुशखबरी कोरो ना संक्रमितों के लिए। अमरीका ओर यूरोप के वैज्ञानिकों द्वारा तेयार कॉकटेल दो दवाई का मिश्रण को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन यानि सीडीएससीओ द्वारा भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है।
फिलहाल इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है कॉकटेल दो दवाओं का मिश्रण है एंटीबॉडी बनाना शरीर में इसका काम है ये दावा के लेने के बाद आर्टिफिशियल एंटीबॉडी संक्रमित के शरीर में बनना शुरू होती है। माना जा रहा है कि ये बहुत महंगी भी हो सकती है इसका इस्तेमाल अमेरिका और यूरोप में बहुत पहले से हो रहा है पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप भी इसका इस्तेमाल कर चुके है । जानकर और उसके विशेषज्ञ बता रहे हैं कि कॉकटेल का इस्तेमाल शुरुआती और मध्यम श्रेणी के मरीजों तथा 12 साल से ऊपर 40 किलो से ऊपर पेशेंट पर असर करेगा माना जा रहा है कि भारत में से ऑक्सीजन वेंटिलेटर प्लाज्मा इत्यादि की समस्याएं समाप्त होने में मदद मिलेगी हालांकि भारत में यह कितनी कारगर होगी कॉकटेल यह प्रयोग के बाद ही पता चलेगा
कॉकटेल कितने की होगी और कब से मिलेगी यह प्रश्न अभी बाकी है। कुल मिलाकर एक खुशखबरी तो है ही जो तीसरी लहर मैं अपनी महत्व भूमिका निभा सकती है