आज इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 2 तक के सभी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सभी छात्र कृष्ण और छात्राएँ राधा बनकर आई थीं।
विद्यार्थी राधा-कृष्ण के गीतों पर हर्षोल्लास के साथ झूम उठे। कृष्ण के प्रेम में दीवानी राधाएँ, राधा-कृष्ण की जोड़ी में दिखाई दीं। शिक्षिकाओं ने बच्चों को कृष्ण द्वारा पसंद किये गये विभिन्न खाद पदार्थों से परिचित कराया। छोटे बच्चों ने बड़ी दिलचस्पी से इन चीजों का आनंद लिया। कार्यक्रम में माखन चोर की अनेक लीलाएँ प्रस्तुत की गई।श्
सुदंर झाँकी भी निकाली गई
पहली झाँकी में कृष्ण जन्मोत्सव दूसरी में कृष्ण जी शेषनाग पर विराजमान थे और तीसरे में मटकी फोड़ के द्वारा माखन चोरते हुए कृष्ण का नटखट रूप प्रदर्शित किया गया। इस सुनहरे अवसर पर सभी बच्चों को स्मृति के रूप में बाँसुरी, मोर पंख, मटकी आदि दिया गया।
विद्यालय की प्रबंधिका डाॅ0 गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती ममता तनेजा और काॅडीनेटर श्रीमती प्रियंका शर्मा ने विद्यार्थियों को जन्माष्टमी की बधाई व शुभाशीष दिया। इस अवसर पर नर्सरी से लेकर कक्षा 2 तक की सभी अध्यापिकाएँ उपस्थित थीं।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस