नई दिल्ली खबर संसार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र MODI ने देशवासियों से चार प्रमुख आग्रह किये हैं। जो देशवासियों के लिए जानना बेहद जरूरी है। MODI ने कहा कि इन दिनों लगातार बढ़ रहे करोनो संकमण के मामलों पर काबू पाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री MODI ने देश के सभी लोगों से कहा है कि आप लोग कोरोना का टीका अवश्य लागवायें। मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें। संक्रमण से बचकर रहे। आज 11 अप्रैल से शुरू हो रहा टीका उत्सव चार दिनों 14 अप्रैल तक चलेगा। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में वैक्सीन को बेहद अहम समझा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से चार अपील की है।
ये भी पढे़ं- अच्छे दिन आएंगे बता कर सत्ता हासिल की भाजपा ने
बुजुर्गों की करे मदद
जो कम पढ़े-लिखेे हैं, जो बुजुर्ग हो चुके हैं, जो स्वयं जाकर कोरोना का टीका नहीं लगवा सकते हैं उनकी आप लोग मदद जरूर करें। इस विपत्ति के समय में आप लोग एक दूसरे का सहारा जरूर बनें। और अपना फर्ज निभाएं। MODI ने कहा अस्पतालों में सारी जरूरते पूरी की जाएंगी और लोगों को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होने दी जाएगी।
संसाधनों की कमी
MODI ने कहा जिनके पास उचित साधन मौजूद नहीं हैं उनकी ओर भी ध्यान दें। उन्हें जानकारी अवश्यक उपलब्ध करावयें और बताएं कि कारोनो का टीका लगवाना क्यों आवश्यक हैं। ये एक जिंदगी जंग की लड़ाई है। कोरोना इलाज में मदद अवश्यक करें ।
मास्क जरूर पहनें
सभी को मास्क पहनना बेहद जरूरी है। आपका जीवन बहुत कीमती है उसे जरूर बचाएं। जान है तो जहान है। मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्यक करें। एक दूसरे से दो गज की दूरी जरूर बनाए रखें। कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लाॅकडाउन लगाना समस्या नहीं है।
माइक्रो कन्टेनमेंट जोन
चैथी और अहम बात किसी को कोरोना की स्थिति में माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाने का नेतृत्व समाज के लोग जरूर करें। जहां कोरोना के केस लगातार आ रहे हैं वहां माइक्रो कन्टेनमेंट जोन जरूर बनाएं। आप अपने परिवार और देश की रक्षा में योगदान जरूर करें।