अफगानिस्तान समेत इन टीमों ने सुपर-8 के लिए किया क्वालीफाई, ये टीमें बाहर जी, हां 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भले ही बड़े बड़े स्कोर अब तक देखने को नहीं मिले हैं, लेकिन कई छोटी टीमों ने बड़ी बड़ी टीमों को मात जरूर दी है। फटाफट क्रिकेट के इस सबसे बड़े महाकुंभ में अब तक कई उलटफेर देखने को मिल चुके हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हालांकि, अगले राउंड में सिर्फ आठ टीमें ही प्रवेश करेंगी। अभी तक अफगानिस्तान और भारत समेत चार टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
ग्रुप ए से भारतीय टीम ने सुपर-8 में पक्की की जगह
बता दें कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से सिर्फ दो टीमें ही टूर्नामेंट के अगले चरण में प्रवेश करेंगी। 2024 टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप ए से भारतीय टीम ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस ग्रुप से यूएसए या पाकिस्तान दूसरी टीम हो सकती है। यूएसए को सुपर-8 में पहुंचने के लिए जहां सिर्फ अपना मैच जीतना है, वहीं पाकिस्तान को क्वालीफाई करने के लिए अपना मैच तो जीतना ही है, साथ ही आयरलैंड के खिलाफ यूएसए की हार की भी दुआ करनी है। हालांकि, इस ग्रुप से अभी तक कोई भी टीम बाहर नहीं हुई है।
ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप बी से किया क्वालीफाई
ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप B से अगले राउंड यानी सुपर-8 में प्रवेश कर लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने सभी मैच जीती है। इस ग्रुप से दूसरी टीम स्कॉटलैंड या इंग्लैंड हो सकती है। यहां भी मामला पहले वाले ग्रुप जैसा ही है। इंग्लैंड का अपना आखिरी लीग मैच जीतना होगा और साथ ही स्कॉटलैंड की हार की दुआ भी करनी होगी, वहीं स्कॉटलैंड अगर अपना लास्ट मैच जीत लेती है तो फिर वो सुपर-8 में क्वालीफाई कर लेगी। इस ग्रुप से नामीबिया और ओमान बाहर हो चुके हैं।
ग्रुप C से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने किया क्वालीफाई, न्यूजीलैंड बाहर
ग्रुप सी कंप्लीट हो चुका है। इस ग्रुप से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं यूगांडा, पापुआ न्यू गिनियाऔर न्यूजीलैंड बाहर हो चुकी हैं। न्यूजीलैंड पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज से बाहर हुई है।
D ग्रुप से श्रीलंका बाहर, बांग्लादेश की उम्मीदें जिंदा
ग्रुप डी से दक्षिण अफ्रीकी टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं बांग्लादेश इस ग्रुप से अगले राउंड में जाने वाली दूसरी टीम हो सकती है। हालांकि, नीदरलैंड भी अभी रेस में बनी हुई है, लेकिन उसका नेट रन रेट काफी खराब है। बांग्लादेश को अपना आखिरी लीग मैच नेपाल से खेलना है। यह मैच जीतते ही वो सुपर-8 में प्रवेश कर लेगी।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें