खबर संसार गदरपुर हनी ट्रैप के माध्यम से लोगों को ये दो महिलाएं करती थीं ब्लैकमेल, सोशल मीडिया के माध्यम से करती थी संपर्क फिर प्यार मोहब्बत के झांसे में अश्लील वीडियो बना ली जाती थी उसके बाद होता ब्लैकमेल का खेल
इस नये तरीके से ब्लैकमेल करती ये महिलाएं
विडिओ भी देखे
इन महिलाओं ने एक रोहन नाम के व्यक्ति को भी अपने गैंग में सम्मिलित कर रखा था पुलिस ने घटना का खुलासा किया जिसमें इन लोगों ने बताया उनके एक दर्जन सदस्य है महिलाएं ओर पुरुष दोनों है जो अमीर लड़कों या आदमियों को अपना शिकार बनाते, जिसमें पहले दोस्ती करी जाती फिर अश्लील वीडियो बनाकर पैसे मांगे जाते असफल होने पर फर्जी बलात्कार के मुकदमे दर्ज कराए जाते





