Tuesday, January 14, 2025
HomeSportतृतीय राज्य स्तरीय मास्टर्स थलेटिक्स प्रतियोगिता सपन्‍न

तृतीय राज्य स्तरीय मास्टर्स थलेटिक्स प्रतियोगिता सपन्‍न

हल्द्वानी, खबर संसार। देवभूमि मास्टर एथलेटिक्स एंड स्पोर्टस डवलपमेंट एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा तृतीय राज्य स्तरीय मास्टर्स थलेटिक्स प्रतियोगिता (Masters) जो दिनांक 21.02.21 को महराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड रायपुर देहरादून में सपन्न हुई।

जिसमें राज्य के लगभग 300 मास्टर्स महिला/पुरूष एथलीट द्वारा भाग लिया गया। 35 से लेकर 95 वर्ष तक एथलिटों द्वारा आपने-अपने आयु वर्ग में विभिन्न ट्रैक एंड फील्ड आइटम में भाग लिया।

एसोसिएशन सचिव सतीश चन्द्र चौहान ने बताया कि विजेता प्रतियोगी का चयन आगमी राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु किया गया है। जो मार्च 2021 में लखनऊ में आयोजित की जायेगी। देहरादून से ओएनजीएल के चित्रेश मुखिया 50 प्लस वर्ग वाक रेस में गोल्ड मेडल जीता, 35 प्लस आयु वर्ग में मोइन खान 100 मीटर में गोल्ड जीता।

एथलीटों को मेडल/प्रशस्ति पत्र प्रदान किया

वही लम्बी कूद में उत्तराखंड पुलिस के प्रेम प्रकाश पुरोहित 50 प्लस आयु लब्बी कूद में स्वर्ण मेडल, 100 मीटर में सिल्वर मेडल तथा गोला में ब्रान्ज थर्ड मेडल, काशीपुर में 35 प्लस वर्ग में महिला कविता 200 मीटर सिल्वर मेडल, कालाढ़ूंगी के भीम सिंह 60 प्लस वगर्क में 100 मी. गोल्ड शार्ड पुट (गोला) गोल्ड मेडल, बागेश्वर के राजेन्द्र सिंह मेहरा 60 प्लस आयु वर्ग में लम्बी कूद में स्वर्ण पदक, कालाढ़ूंगी के दीपक नेगी ने 40 प्लस आयु वर्ग में 100 मी. में गोल्ड मेडल, लम्बी कूद में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा मास्टर्स एथलीटों को मेडल/प्रशस्ति पत्र प्रदान किया व आने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभमानाएं भी दी।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.