Wednesday, March 19, 2025
HomeEntertainmentउर्फी जावेद ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हाट फोटो, इंटरनेट पर लगी...

उर्फी जावेद ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हाट फोटो, इंटरनेट पर लगी आग

नई दिल्ली, खबर संसार। उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेहद हॉट फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों के जरिए एक बार फिर से उर्फी ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने ग्रीन कलर का टॉप पहना हुआ है जो पीछे से पूरा ओपन है। इस टॉप के बैक में पतली पतली स्ट्रिप लगी है।

इसे भी पढ़े-जयमाल स्‍टेज पर दूल्‍हे ने फेंकी वरमाला तो दुल्‍हन का चढ़ा पारा, किया शादी से इंकार

वह तीनों तस्वीरों में अपनी बैक फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं इस दौरान उर्फी चेयर पर बैठकर अलग अलग अंदाज में पोज देती दिख रही हैं। तस्वीरों के सानमे आने के बाद जहां उनके कई चाहने वाले एक्ट्रेस के इस लुक को पसंद कर रहे हैं। वहीं कई उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हें। इस तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपकी पीठ पर तो बहुत सारे बाल हैं।

लखनऊ की रहने वालीं हैं उर्फी जावेद 

’ तो वहीं एक ने लिखा, ‘आपके बाल भी झड़ते हैं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘क्या करके मानोंगे अब।’ आपको बता दें कि उर्फी जावेद लखनऊ की रहने वालीं हैं। उन्होंने साल 2016 में सोनी टीवी के शो ‘बड़े भैया की दुल्‍हनिया’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस शो में उर्फी ने अवनि पंत के रोल निभाया था। इसके बाद उर्फी ने स्टार प्लस के शो चंद्र नंदनी में छाया का किरदार निभाया।

वहीं ‘मेरी दुर्गा’ में उर्फी को उनके आरती वाले किरदार ने उन्हें दर्शकों के बीच खास पहचान दिलाई। उर्फी के शोज की लिस्ट में ‘सात फेरों की हेरा फेरी’, ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’, ‘डायन’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी’ जैसे सीरियल शामिल हैं। वही उर्फी ​’बिग बॉस ओटीटी’ की कंटेस्टेंट भी रहीं। शो के बाद उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्‍लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.