नई दिल्ली, खबर संसार। Vi (वोडाफोन आइडिया) ने अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा देते हुए अपने वीकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट को 90 दिनों यानी 17 अप्रैल 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है।
Vi ने अक्टूबर 2020 में इस प्लान की दोबारा वापसी की थी। कंपनी ने 19 अक्टूबर 2020 से 17 जनवरी 2021 तक के लिए नए टेलिकॉम प्रोडक्ट को रोलआउट किया था। लेकिन अब वोडाफोन आइडिया ने प्रीपेड मोबिलिटी ग्राहकों के लिए इस प्रमोशनल ऑफर को 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। जिससे अब उन्हें वीकेंड डेटा रोलओवर ऑफर अप्रैल तक मिल सकेगा।
इसे भी पढ़े- सरकार ने व्हाट्सऐप को नई privacy policy वापस लेने को कहा
वोडाफोन आइडिया की वेबसाइट पर दिए गए अपडेट के मुताबिक वीकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट 17 अप्रैल 2021 तक उपलब्ध होगा। यह प्रोमोशनल ऑफर 19 अक्टूबर 2020 से लेकर 17 अप्रैल 2021 तक अब लागू है।
इन प्लान्स पर मिलता है फायदा- VI का वीकेंड डेटा रोलओवर प्रीपेड प्लान 249 रुपये से ज्यादा के डेटा पैक पर उपलब्ध है। ये प्लान 249, 297, 299, 398, 399, 449, 497, 499, 555, 595, 599, 647, 699, 795, 819, 1197, 2399, और 2595 रुपये के प्लान पर उपलब्ध होगा। इन प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल का भी फायदा मिलेगा।