Monday, September 16, 2024
HomeBusiness90 दिन के लिए Vi ने बढ़ाया यह फायदा, जाने प्लान्स

90 दिन के लिए Vi ने बढ़ाया यह फायदा, जाने प्लान्स

नई दिल्ली, खबर संसार। Vi (वोडाफोन आइडिया) ने अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा देते हुए अपने वीकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट को 90 दिनों यानी 17 अप्रैल 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है।

Vi ने अक्टूबर 2020 में इस प्लान की दोबारा वापसी की थी। कंपनी ने 19 अक्टूबर 2020 से 17 जनवरी 2021 तक के लिए नए टेलिकॉम प्रोडक्ट को रोलआउट किया था। लेकिन अब वोडाफोन आइडिया ने प्रीपेड मोबिलिटी ग्राहकों के लिए इस प्रमोशनल ऑफर को 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। जिससे अब उन्हें वीकेंड डेटा रोलओवर ऑफर अप्रैल तक मिल सकेगा।

इसे भी पढ़े- सरकार ने व्हाट्सऐप को नई privacy policy वापस लेने को कहा

वोडाफोन आइडिया की वेबसाइट पर दिए गए अपडेट के मुताबिक वीकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट 17 अप्रैल 2021 तक उपलब्ध होगा। यह प्रोमोशनल ऑफर 19 अक्टूबर 2020 से लेकर 17 अप्रैल 2021 तक अब लागू है।

इन प्लान्स पर मिलता है फायदा- VI का वीकेंड डेटा रोलओवर प्रीपेड प्लान 249 रुपये से ज्यादा के डेटा पैक पर उपलब्ध है। ये प्लान 249, 297, 299, 398, 399, 449, 497, 499, 555, 595, 599, 647, 699, 795, 819, 1197, 2399, और 2595 रुपये के प्लान पर उपलब्ध होगा। इन प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल का भी फायदा मिलेगा।

डबल डाटा वाले प्लान्स 

Vi यूजर्स जिन्होंने डबल-डेटा प्रीपेड प्लान को सब्सक्राइब किया हुआ है वे भी रोलओवर बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं वोडाफोन आईडिया के किन प्लान्स के साथ आपको डबल डेटा बेनिफिट का फायदा मिलता है।

Vi के 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। डबल डेटा ऑफर के तहत अभी इस प्लान में रोज 4 जीबी डेटा मिल रहा है, जबकि बिना ऑफर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। Vi के 499 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है। इसमें भी रोज 4 जीबी डेटा मिलेगा, जबकि बिना ऑफर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.