अगर आप भी कम दाम में कोई जबरदस्त वाशिंग मशीन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए कई ऑप्शन हैं। आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन ऑप्शन के बारे में जिन्हें आप सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि हम आज कुछ ऐसी वाशिंग मशीन के बारे में बताएंगे जो कि आधे दाम पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।
5 Star रेटिंग के साथ आती है
Acer 6.5 kg क्वाड वाश सीरीज़ AiSense टेक्नोलॉजी के साथ आती है। ये फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन है, और खास बात ये है कि ये 5 Star रेटिंग के साथ आती है। फ्लिपकार्ट से इस washing machine को काफी सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है। इसे ग्राहक 59% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं, और छूट के बाद इसकी कीमत 26,999 रुपये के बजाए 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Whirlpool 6.5 kg मैजिक क्लीन फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड washing machine 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है। इसमें ग्राहकों के लिए हीटर लगा हुआ मिलता है, जिससे कि कपड़े गर्म पानी से भी धोए जा सकें. फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इस वाशिंग मशीन को ग्राहक 23% डिस्काउंट के बाद 21,500 रुपये के बजाए सिर्फ 16,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Haier 6.5 kg वेव ड्रम वाली वाशिंग मशीन फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड है। ये 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है। खास बात ये है कि ये देखने में भी काफी अच्छी लगती है। ग्राहक इस वाशिंग मशीन को 22,500 रुपये के बजाए 12,790 रुपये में खरीद सकते हैं। इसपर बैंक कार्ड के ज़रिए भी छूट पाई जा सकती है।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस