एपल इस साल सितंबर में अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज iPhone 17 लॉन्च कर सकती है। इस लाइनअप में चार मॉडल शामिल होने की उम्मीद है — iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। नए डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस और कैमरा अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं।
नए प्रोसेसर और ज्यादा रैम के साथ आएगा iPhone 17
GF Securities के एनालिस्ट Jeff Pu के मुताबिक, स्टैंडर्ड iPhone 17 में नया A19 चिप दिया जाएगा, जबकि Pro मॉडल्स में और ज्यादा पावरफुल A19 Pro चिप मिलेगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 में 8GB LPDDR5 RAM हो सकती है, जो पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 के बराबर है।
वहीं, Pro और Pro Max वेरिएंट में ज्यादा फास्ट 12GB LPDDR5X RAM देखने को मिलेगी। iPhone 17 Air में भी 12GB LPDDR5 RAM मिलने की संभावना है। इसके अलावा, पूरी सीरीज में एपल का खुद डिजाइन किया हुआ WiFi 7 चिप दिया जा सकता है।
शानदार डिस्प्ले और कैमरा फीचर्स
iPhone 17 का बेस मॉडल 6.3 इंच OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और फ्रंट में 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
रंगों की बात करें तो यह स्मार्टफोन लाइट ब्लू, सिल्वर, ग्रे, लाइट ग्रीन, लाइट पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हो सकता है।
सितंबर में होगा बड़ा लॉन्च
कंपनी अपनी इस दमदार सीरीज को सितंबर 2025 में पेश कर सकती है। बेहतर डिज़ाइन, ज्यादा रैम, अपग्रेडेड कैमरा और नए प्रोसेसर के साथ iPhone 17 सीरीज ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस



