Saturday, March 22, 2025
HomeLife StylePAN card क्या है? यह बनवाना क्यों जरूरी है? आप भी जल्दी...

PAN card क्या है? यह बनवाना क्यों जरूरी है? आप भी जल्दी बनवा लीजिए

स्थाई लेखा संख्या यानी PAN card पूरे भारत में दस अंकीय वर्णात्मक संख्‍या वाला पहचान दस्तावेज है जो आयकर विभाग द्वारा लेमिनेटिड कार्ड के रूप में जारी किया जाता है। इसकी एक खास बात है कि यह पता या स्‍थान परिवर्तन के साथ नहीं बदलता है जहां आप का‍ नया निर्धारण किया जा रहा है। वहीं, पैन संबंधी सूचना प्राप्‍त करने के लिए आयकर विभाग ने कुछ लोगों या संस्थाओं को प्राधिकृत किया है, जिनके अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति या संस्था इसका उपयोग या विवरण हासिल नहीं कर सकता है।

कहना न होगा कि यदि आपको कोई सरकारी या गैर-सरकारी काम करवाना है तो आपके पास इसके लिए कई तरह के दस्तावेज होने जरूरी होते हैं, जिनमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे कई अन्य दस्तावेज की तरह ही आर्थिक मामलों में पैन कार्ड भी जरूरी हैं। क्योंकि यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपके कई काम अटक भी सकते हैं। खासकर बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर आयकर (इनकम टैक्स) रिटर्न फाइल करना हो आदि। इस प्रकार के कई कामों के लिए आपको पैन कार्ड जरूरी होता है। इसलिए यदि आपके पास ये दस्तावेज नहीं है तो आप इसे अविलम्ब बनवा लें।

PAN card नहीं है तो नहीं ले सकते लोन

दूसरा, यदि आप किसी बैंक से कर्ज (लोन) लेना चाहते हैं तो भी आपके पास PAN card होना चाहिए। अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं है तो आपको लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है। दरअसल, यहां पर आपको सिबिल स्कोर चेक करने के लिए पैन कार्ड चाहिए होता है। इसलिए यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको इस दस्तावेज को पहले ही बनवा लेना चाहिए। अन्यथा आपको लोन नहीं मिल पाएगा।

तीसरा, यदि आप बैंक में अपना खाता खुलवा रहे हैं तो भी आपके पास पैन कार्ड जरूर होना चाहिए। क्योंकि यदि आपके पास ये दस्तावेज नहीं है तो आपको दिक्कत आ सकती है। अब तो हर तरह के बैंक खाते में पैन कार्ड का अपडेट होना जरूरी बना दिया गया है। वहीं, यदि आप 50 हजार रुपये से ज्यादा अपने बैंक खाते में कैश काउंटर से जमा करवाते हैं, तो भी कई बैंक आपसे PAN card मांगते हैं। इसलिए पैन कार्ड बनवाना जरूरी हो जाता है।

आपको पता होना चाहिए कि पैन कार्ड अब बड़े काम की चीज हो चुका है। क्योंकि इससे आपकी वित्तीय हैसियत के बारे में भी पता चल जाता है। और भी कई कार्य हैं, जहां पर पैन कार्ड आपकी मुश्किलें चुटकियों में हल कर देता है। उनके बारे में समय के साथ आप जान जाएंगे। या फिर आय कर विभाग की वेबसाइट पर जाकर भी आप पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा, विभिन्न सरकारी या निजी प्रतिष्ठानों में भी इसके अनुप्रयोग के बारे में निर्देश दिए होते हैं। फुर्सत में उन पर हमें गौर करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.