Monday, May 20, 2024
HomeLife StyleWhatsApp हर पेमेंट पर देगा 35 रूपये? ऐसे मिल रहा कैशबैक, जानें...

WhatsApp हर पेमेंट पर देगा 35 रूपये? ऐसे मिल रहा कैशबैक, जानें तरीका

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल अब चैटिंग और मीडिया फाइल्स शेयर करने के अलावा पेमेंट के लिए भी होने लगा है। व्हाट्सएप यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार वालों को पैसे भेजकर 35 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। इस कैशबैक को आप अधिकतम 3 बार पा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होगा।

यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि WhatsApp पेमेंट कैशबैक प्रमोशन अलग-अलग यूजर्स के लिए अलग-अलग समय पर उपलब्ध होगा। एक बार जब प्रमोशन आपके लिए उपलब्ध हो जाता है, तो यह सीमित समय के लिए ही होगा। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह व्हाट्सएप पर 35 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं।

हर ट्रांजेक्शन पर 35 रुपये का कैशबैक

अगर आपके लिए कैशबैक ऑफर उपलब्ध हो गया है, तो आप भी पेमेंट भेजने पर कैशबैक पा सकते हैं। अगर आप जिस कॉन्टैक्ट को पैसे भेजना चाहते हैं, उन्होंने पेमेंट के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो पहले उन्हें इनवाइट करना होगा। खास बात है कि कैशबैक पाने के लिए पैसे भेजने की कोई न्यूनतम सीमा नहीं है। तीन बार कैशबैक पाने के लिए आपको 3 अलग-अलग कॉन्टैक्ट को पैसे भेजने होंगे।

इन शर्तों को करना होगा पूरा

  • आप कम से कम 30 दिनों से व्हाट्सएप इस्तेमाल कर रहे हों। WhatsApp Business इस प्रचार के लिए योग्य नहीं है।
  • आपने अपने बैंक खाते की डिटेल्स जोड़कर व्हाट्सएप पर पेमेंट के लिए रजिस्टर किया हो।
  • आप जिस कॉन्टैक्ट को पैसे भेज रहे हैं, वह एक भारत में एक व्हाट्सएप यूजर हो और व्हाट्सएप पेमेंट पर रजिस्टर्ड हो।
  • आप WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हों।

ऐसे पाएं व्हाट्सएप पर कैशबैक

1. सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें, Payment ऑप्शन पर जाएं, और Send New Payment पर टैप करें।

2. उस कॉन्टैक्ट पर टैप करें जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं। अगर वे WhatsApp पर पेमेंट के लिए रजिस्टर्ड हैं, तो आपको उनके नाम के आगे गिफ्ट आइकन दिखाई देगा। अगर उनके नाम के आगे कोई गिफ्ट आइकन नहीं दिखता है, तो आपको उन्हें पैसे भेजने से पहले इनवाइट करना होगा।

3. आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं वह लिखें > Next टैप करें > Send Payment पर टैप करें > अपना UPI पिन दर्ज करें।

इसे भी पढ़े-स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बीडी चिकित्सालय का किया निरीक्षण

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.