Friday, July 11, 2025
HomeCrimeअवैध मस्जिद गिराने पहुंचे अधिकारी तो लोगों ने कर दिया पथराव, 6...

अवैध मस्जिद गिराने पहुंचे अधिकारी तो लोगों ने कर दिया पथराव, 6 घायल

कठुआ। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बवाल हो गया। यहाँ अवैध मस्जिद तोड़ने पहुँची प्रशासनिक टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में एक डीएसपी समेत 6 अधिकारी घायल हो गए। इस दौरान भीड़ ने बुलडोजर को भी तोड़ दिया। हिंसक भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस वालों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

बता दें मस्जिद पर बुलडोजर चलाए जाने की खबर आग की तरह फैल गई और वहां गुज्जर बकरवाल समुदाय के लोग भारी संख्या में जमा हो गए। खबर है कि इन लोगों ने वहां पथराव शुरू कर दिया, जिसमें डीएसपी रेंक के एक अधिकारी सहित 6 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान मस्जिद तोड़ने के लिए लाई गई JCB भी लोगों ने तोड़ दी।

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस कथित अतिक्रमण रोधी अभियान में शामिल एक अधिकारी ने बताया, ‘जब उन्होंने अपना अभियान शुरू किया, तो एक विशेष समुदाय के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस को बिगड़ी हालात को कंट्रोल करने के लिए चेतावनी के तौर पर हवा में गोलियां चलानी पड़ीं।’

इस घटना में घायल अधिकारियों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा, ‘अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती का मकसद हालात को आगे बिगड़ने से रोकना और सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अधिकारी इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं और हालात को काबू में रखते हुए इस मसले का हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं।’

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

हमारे फ़ैज़ी वेबसाइट से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.