जी, हां बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की अचानक आई खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। पूनम की मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई जा रही है। उनकी पीआर टीम में एक्ट्रेस की मौत तो कंफर्म की है लेकिन पूनम की मौत कब और कहां हुई इन तमाम सवालों पर चुप्पी साधी हुई है। ऐसे में एक्ट्रेस की मौत को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है।
इंस्टाग्राम से मिली पूनम पांडे की मौत की जानकारी
पूनम पांडे की मौत की खबर उनके इंस्टाग्राम पर उनकी टीम द्वारा की गई एक पोस्ट से मिली है। पोस्ट में लिखा गया है, ” ये सुबह हमारे लिए मुश्किल है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर की वजह से अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है। उनके संपर्क आने वाला हर इंसान से वे बेहद प्यार से मिलीं। दुःख की इस घड़ी में, हम प्राइवेसी की रिक्वेस्ट करेंगे। हम उन्हें हमारे द्वारा शेयर की गई हर बात के लिए प्यार से याद करेंगे।”
पूनम पांडे की मौत पर सस्पेंस
Poonam Pandey की मौत की खबर को उनकी पीआर टीम ने कंफर्म किया है एबीपी लाइव द्वारा पूनम की मौत की खबर की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की की गई है। वहीं पीआर टीम ने इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं दी है। कहा जा रहा है कि उनकी मौत सर्वाइकल कैंसर से हुई लेकिन उन्होंने किस अस्पताल में अंतिम सांस ली या उनकी मौत कब और कहां हुई और उनका अंतिम संस्कार कब होना है? इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यहां तक कि एक्ट्रेस की फैमिली का भी कोई रिएक्शन अभी तक नहीं आया है। ऐसे में एक्ट्रेस की मौत पर सस्पेंस बना हुआ है।
बता दें कि वर्ल्ड कैंसर डे से पहले पूनम पांडे की मौत की खबर आई है। इसने हर किसी को शॉक्ड कर दिया है। दरअसल वर्ल्ड कैंसर डे 4 फरवरी को है। वहीं एक्ट्रेस की मौत से जुड़ी कोई और जानकारी ना मिलने से हर कोई परेशान है।
दो दिन पहले तक शूटिंग कर रही थीं पूनम पांडे
वहीं फेमस डिजाइनर रोहित वर्मा की एक पोस्ट ने और ज्यादा सरप्राइज कर दिया है। दरअसल उन्होंने अपने पोस्ट के ज़रिए बताया है कि दो दिन पहले ही मुंबई में उन्होंने पूनम पांडे के साथ शूट किया था। उन्हें भी यकीन नहीं आ रहा है कि पूनम पांडे अब इस दुनिया में नहीं हैं। रोहित वर्मा ने कहा कि दो दिन पहले शूटिंग के दौरान पूनम पांडे बिल्कुल चुस्त-दुरुस्त नज़र आ रही थीं और लग नहीं रहा था कि उन्हें कैंसर है। रोहित ने बताया कि उन्हें भी ये जानकारी टीम की ओर से दी गयी है कि वो अपने होमटाउन कानपुर गयीं हुईं थीं और वहीं पर उनकी मौत हुई है।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें