Sunday, October 1, 2023
spot_img
spot_img
HomeTech & Autoआप जीत सकते हैं 5 लाख और Vivo X90 Pro फोन, बस...

आप जीत सकते हैं 5 लाख और Vivo X90 Pro फोन, बस करना होगा ये काम

जी, हां वीवो आपको 5 लाख और Vivo X90 Pro जीतने का मौका दे रही है। जी हां, अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है और आप अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं तो वीवो आपको ये दोनों ही इनाम देगी। स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने खास अवॉर्ड का ऐलान किया है।

कंपनी ने Imagine Smartphone photography अवॉर्ड का ऐलान किया है। इस कंपटीशन को कंपनी Warner Bros Discovery के साथ मिलकर होस्ट कर रही है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि कंपटीशन फोटोग्राफी एंथूजियास्ट को अपनी क्रिएटिविटी को वीवो डिवाइसेस की मदद से दिखना का मौका देगा।

इस कॉन्टेंस में 6 कैटेगरी- नेचर, पोर्टरेंट, नाइट, मोशन, आर्किटेक्चर और कल्चर मौजूद हैं। शॉर्ट लिस्ट हुए कंटेस्टेंट्स को फोटोग्राफर विनीत वोहरा, राकेश पुलापा और आमिर वानी की मास्टक्लासेस में शामिल होने का भी मौका मिलेगा।

इस तरह से ले सकते हैं हिस्सा

कंपनी सभी 6 कैटेगरी के विजेताओं को 5 लाख रुपये और Vivo X9 Pro स्मार्टफोन देगी, अगर आप इस कंपटीशन में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको www.vivoimagine.com पर जाना होगा। हालांकि, इस कंपटीशन की शुरुआत 25 अगस्त से हो चुकी है। आप दी गई वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। प्रतिभागी को इस वेबसाइट पर जाकर अपनी बेसिक डिटेल्स भरनी होगी। उसके बाद आपको अपनी फोटोग्राफी की कैटेगरी इंटरेस्ट और आखिर में अपनी फोटोज को अपलोड करना होगा।

इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.