खबर संसार, मुंबई : महिला बन युवक ने बना डाला बिजनेसमैन का nude videos, एक 32 वर्षीय बिजनेसमैन का एक युवती से चैट करना भारी पड़ गया। क्योंकि उसने बिजनेसमैन का nude videos बना लिया था, जिसके चलते युवक ने उसके खाते में लाखों रूपये ट्रांसफर भी कर दिए। मामला कुछ इस तरह का है। ये 32 वर्षीय युवक इंस्टाग्राम पर किसी युवती से चैट करता था। लेकिन वह युवती नहीं बल्कि ये पुरूष था। जो ब्लैकमेलिंग का कार्य करता था। फिर क्या था उसने पहले तो बिजनेसमैन को वीडियो काल किया।
ये भी पढें- ढाबों में परोसी जा रही थी wine, ऐसे हुआ खुलासा
आरोपियों ने बना लिया nude videos
काल उठाते ही बिजनेसमैन ने देखा कि युवती अपने कपड़े उतार रही है, जिसके बाद उस बिजनेसमैन युवक ने भी अपने सारे कपड़े उतार दियें और वह पूरी तरह से निर्वस्त्र हो गया। जिसका nude videos आरोपियों ने बना लिया। उसके कुछ दिनों बाद बिजनेसमैन के पास जब ब्लैकमेल करने वाले फोन आने लगे तब पता लगा कि उसका nude videos बना लिया गया है। तब से पता चला कि ये साइबर फ्राड का मामला है और वह कितनी बड़ी गलती कर बैठा है।
ब्लैकमेलर के खाते किए लाखों रूपये ट्रांसफर
मामला साउथ मुंबई के मालाबार हिल क्षेत्र का है। जहां का 32 वर्षीय बिजनेसमैन ने थाने में शिकायत दी कि कोई उसे ब्लैमेल कर रहा है कि अगर पैसे नहीं दिए गये तो वहा उसका न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 384 (धमकी देना), 500 (बदनाम करना), 506 के तहत केस दर्ज किया। पुलिस को दी शिकायत में व्यवसायी ने कहा कि वह पहले ही 1.37 लाख रूपये ब्लैकमेलर को दे चुका है।
तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने जांच में सबसे पहले यह पता लगाया कि व्यवसायी ने किस खाते में पैसे ट्रांसफर किया है। इसके बाद पुलिस को पता चला कि ब्लैकमेलर गुजरात में हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने तीनों आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने व्यवसायी से ब्लैकमेलिंग केस में गुजरात से 28 वर्षीय दर्शन भाटी, 22 वर्षीय जसराज दर्जी और 22 वर्षीय सावीलाल दर्जी को गिरफ्तार किया है।