खबर संसार काशीपुर. कई अवैध मदरसा को लेकर वबाल? पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद!जी हा काशीपुर के कई मदरसा पर एक साथ कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है और ये कार्यवाही काशीपुर एसडीएम के नेतृत्त्व में कार्रवाई स्टार्ट है, जिससे आसपास हड़कंप मचा हुआ है
कई अवैध मदरसा को लेकर वबाल? पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद!
पाठकों को बताये चले कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवैध मदरसों पर कार्यवाही के निर्देश जारी किये थे उसी कड़ी में आज काशीपुर में एक्शन लिया जा रहा है आज की कार्यवाही में जसपुर एसडीएम भी कार्रवाई में मौजूद राजस्व विभाग के टीम मौके पर पुलिस बल के जवान भी कार्रवाई में तैनात मदरसा के कागजात में भारी गड़बड़ी उजागर कमेटी के लापरवाही देख प्रशासन सख्तकागज, जमीन, संचालन सब में अनियमितता मदरसा के नियम के खुलेआम उड़ावल धज्जी