Monday, September 16, 2024
HomeUttarakhand12 बार बालाएं और 21 जुआरी इस होटल में पुलिस रेड में...

12 बार बालाएं और 21 जुआरी इस होटल में पुलिस रेड में पकड़े, वीड‍ियों देखें

खबर संसार, हल्द्वानी। इस होटल में जुआ व कसीनो खेल रहे 21 जुआरी व शराब परोस रही 12 बार बालाएं गिरफ्तार। जुआ की फड़ से नगद 4 लाख रुपए व 3692 कसीनो चिप्स बरामद. एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से किया घटनाक्रम का अनावरण। कल सायंकालीन पुलिस को गोपनीय रूप से सूचना प्राप्त हुई कि ज्योलीकोट डोलमार के पास होटल रिवर व्यू में एक साथ अबैध रुप से कसीनो व जुआ खेला जा रहा है तथा शराब परोसी जा रही है।

सूचना से प्रहलाद नारायाण मीणा, एसएसपी नैनीताल को अवगत कराते हुए उनके आदेशानुसार डा. जगदीश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल के दिशा-निर्देशन व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी आँपरेशन नैनीताल के नेतृत्व में थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सिंह सागर, प्रभारी चौकी ज्योलीकोट नरेन्द्र कुमार, एसओजी टीम प्रभारी नैनीताल राजवीर सिंह नेगी के साथ संयुक्त रूप से होटल रिवर व्यू में छापामारी की गयी तो होटल के एक पारदर्शी हाँल में अवैध रूप से कसीनो व जुआँ खेला जा रहा था और जिन्हे होटल कर्मियों व बार बालाओ द्वारा अवैध रुप से शराब परोसी जा रही थी।

वीड‍ियों भी देंखे

शराब और जुआ का लाइसेंस नहीं द‍िखा पाया संचालक

इस बारे में जब होटल कर्मियों से होटल में अवैध रूप से कसीनो/जुआ खिलाने व शराब पिलाने का लाईसेंस माँगा गया तो देने में असमर्थ रहे। नैनीताल पुलिस की औचक छापामारी के दौरान अवैध रूप से जुआ/कसीनो खेल रहे लोगो द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हे पुलिस द्वारा पकड लिया गया। इस दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जिसकी खोजबीन जारी है।

परन्तु मौके पर मौजूद अवैध रूप से जुआ खेल रहे सभी 21 युवको व 12 बार बालाओ को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए थाना तल्लीताल लाया गया जहाँ सभी के विरुद्ध थाना तल्लीताल में मुकदमा अपराध सं- 52/2023, धारा – ¾ सार्वजनिक जुआ अधिनियम व धारा 60/68 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। होटल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खिलाने एवं अवैध रूप से शराब परोसने के सम्बन्ध में होटल स्वामी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। संपूर्ण घटनाक्रम का अनावरण आज प्रहलाद नारायाण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से किया गया। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी नैनीताल द्वारा पूरी टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।

बरामदगी माल

1- जुआ की फड से बरामद कुल 4 लाख रुपये
2- जुआ खेल रहे लोगो की जामा तलाशी से कुल 01 लाख, 68 हजार 90 रुपये बरामद।
3- मौके से 3667 कैसीनो चिप्स गोल व 25 आयताकार कैसीनो चिप्स बरामद।
4- तास की गड्डी- 8
5- सिगरेट की डिब्बी 11 व 02 लाईटर
6- अलग-अलग ब्रान्ड की 12 बोतल शराब
7- 04 वाहन सीज ।

गिरफ्तार अभियुक्त गणो का विवरण

(1) सूरजपाल गुप्ता, थाना इन्द्रापुरम जिला गाजियाबाद।
(2) रईश अहमद, थाना कल्याणपुरी दिल्ली
(3) ऋषभ चौधरी, थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उत्तर-प्रदेश।
(4) सन्दीप कुमार, थाना कनखल जिला हरिद्वार
(5) परवेज अरोरा, PS न0 05 फरीदाबाद हरियाणा।
(6) सुमित कंसल, थाना -पल्लवपुरम मेरठ उत्तर-प्रदेश।
(7) फुरकान,थाना हापुड जिला हापुड
(8) कपिल कौशिक, थाना तिगाँव जिला फरीदाबाद हरियाणा
(9) पंकज शर्मा,थाना कल्याणपुरी दिल्ली
(10) सुखबीर सिंह, थाना – बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा
(11) बिपिन थाना न0 4 जिला फरीदाबाद हरियाणा
(12) आकाश, थाना बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा।
(13) विनय कुमार, थाना बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा।
(14) जगत सिंह, थाना – बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा
(15) रमेश गुलाठी, थाना – NH1 जिला फरीदाबाद हरियाणा।
(16) रामगोयल, थाना बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा।
(17) महेश (33 वर्ष) S/O सुभाष चन्द्र R/O बल्लभगड फरीदाबाद
(18) विजेन्द्र , थाना सालवास जिला झज्जर हरियाणा
(19) राकेश निवासी – गुड्डा झज्जर दुजाणा झज्जर हरियाणा।
(20) धर्मेन्द्र निवासी – उपरोक्त,
(21) नीरज जोशी, निवासी थाना सेक्टर 5 फरीदाबाद हरियाणा।

शराब परोस रही बार बालाओं का विवरण

(1) श्रीजना क्षेत्री हरिनगर घण्टाघर दिल्ली
(2) संजना, थाना – NH5 फरीदाबाद
(3) सुभद्रा, हरिनगर घण्टाघर दिल्ली
(4) इंदु महत, जनकपुरी दिल्ली
(5) सिमरन, उत्तमनगर नई दिल्ली
(6) चिंकी सोलंकी, उत्तमनगर नई दिल्ली
(7) काजल रावत, उत्तमनगर दिल्ली
(8) अनिता, फरीदाबाद SDM नगर
(9) मुस्कान, उत्तमनगर मोहन गार्डन दिल्ली
(10) ऋतिका, बुराडी दिल्ली
(11) इकरा, थाना सागरपुर दिल्ली
(12) रुकसार, थाना सागरपुर दिल्ली

इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.