खबर संसार हल्द्वानी.आचार्य प्रशांत द्वारा लिखित पुस्तकों का डिग्री कॉलेज में लगा स्टाल, छात्र छात्राओं ने उठाया लाभ. जी हा प्रशांत अद्वैत फाउंडेशन की टीम ने कबीर भजनों को गाते हुए एमबीपीजी डिग्री कालेज के सामने बुक स्टॉल लगाया, बुक स्टाल में छात्र छात्राओं में गजब का उत्साह देखा गया। क्लाइमेट चेंज, मांसाहार, पशु क्रूरता, स्त्री, भगवतगीता ,संघर्ष अपने विरुद्ध समेत कई पुस्तको की लोगो मे जमकर खरीददारी की
आचार्य प्रशांत द्वारा लिखित पुस्तकों का डिग्री कॉलेज में लगा स्टाल, छात्र छात्राओं ने उठाया लाभ
फाउंडेशन की टीम ने लोगों को आचार्य प्रशांत द्वारा सरल व सटीक भाषा मे भगवतगीता, उपनिषद ,वेदांत के बारे में
लोगों को अवगत करवाया साथ ही युवाओं से अपील की गई कि अगर जीवन को सरल व व्यवस्थित तरीके से जीना है तो अध्यात्म के पास आना ही होगा, क्योंकि भगवतगीता ही एक ऐसा ग्रन्थ है जो जीवन की सभी समस्याओं का निदान करती है।नैनीताल मार्ग पर डिग्री कालेज के सामने संस्था के टीम लीडर मोहन सिंह फौजी के नेतृत्व में टीम आचार्य प्रशांत द्वारा लिखित पुस्तकों सम्बंध, कर्मफल, भगवतगीता, कर्मयोग, कर्मा , मन, संघर्ष अपने विरुद्ध, डर के बारे में जानकारी दी । टीम के सदस्यों मदन मोहन,जोशी, सम्रद्धि जोशी,मुकुल, हेम चंद जोशी, गोबिंद सिंह,प्रकाश दत्ता, कार्तिकेय ,प्रदीप फुटेला , चेतन पांडेय ने युवाओं को संस्था की गतिविधियों के संदर्भ में जानकारी सांझा की तथा बताया कि आज के समय में जब हर व्यक्ति तनाव में जी रहा है ,मांसाहार के कारण पृथ्वी पर प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं, जलवायु परिवर्तन देखने को मिल रहा है ,ऐसे समय में अध्यात्म ही इन सभी समस्याओं का समाधान कर सकता है
कर्मफल, भगवतगीता, कर्मयोग, कर्मा , मन, संघर्ष अपने विरुद्ध, डर के बारे में जानकारी दी
आचार्य प्रशांत इस कार्य को आम जनता तक पहुंचाने के लिए अपनी एक मुहिम चला रहे हैं अब तक करोड़ो लोग उनकी संस्था से जुड़कर लाभ प्राप्त कर रहे हैं। संस्था द्वारा आयोजित गीता की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 30 हजार लोग एक साथ जुड़े। उनके यूट्यूब चैनल पर50 मिलियन से भी अधिक लोग जुड़े हैं जो कि आध्यात्मिक विषयो पर सुने जाना वाला विश्व का पहला चैनल बन चुका है। लोगों ने आचार्य प्रशांत एप सब्सक्राइब कराया किया।जबकि काफी लोग पहले से ही आचार्य से जुड़े हैं।