Sunday, October 1, 2023
spot_img
spot_img
HomeAstrologyइस साल आने वाली हैं ये मुसीबतें, बाबा वेंगा ने पहले कर...

इस साल आने वाली हैं ये मुसीबतें, बाबा वेंगा ने पहले कर दी थी भविष्यवाणी

नया साल शुरू होते ही बाबा वेंगा के 2023 को लेकर कई भविष्यवाणी की चर्चा होने लगी है। बाबा वेंगा (Baba Vanga) की भविष्यवाणी अगर सच होती हैं तो धरती पर तबाही मच सकती है।

बता दें कि बाबा वेंगा ने करीब 115 साल पहले हर साल के लिए कुछ भविष्यवाणियां की थी, जिनमें से अब तक कई भविष्यवाणी सच साबित हो चुकी है। तो चलिए आपको साल 2023 के लिए बाबा वेंगा की 5 बड़ी भविष्यवाणियां बता रहे हैं, जो बेहद डराने वाली हैं।

1- साल 2023 में आ सकता सौर तूफान

बाबा वेंगा (Baba Vanga) के अनुसार, साल 2023 में बड़ी खगोलीय घटना होगी और सौर तूफान आ सकता है, जो पृथ्वी के चुंबकी क्षेत्र को प्रभावित करेगी और इस वजह से पृथ्वी की कक्षा (Earth Orbit) बदल सकती है। इस खगोलीय घटना के अन्य कई गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जिसे सुनकर लोगों के बीच डर का माहौल है।

2- पुतिन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों (Baba Vanga Predictions) की मानें तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) इस साल विश्व में अपना वर्चस्व स्थापित कर सकते हैं। पुतिन इस साल दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति बन सकते हैं और रूस पूरी दुनिया पर राज करेगा।

3- जैविक हथियारों का खतरा

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों (Baba Vanga Predictions) के अनुसार, साल 2023 में जैविक हथियारों का खतरा है और इसका इस्तेमाल हो सकता है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि यह हमला कौन और किस पर करेगा।

4- लैब में पैदा हो सकते हैं बच्चे

बाबा वेंगा (Baba Vanga) के अनुसार, साल 2023 में बच्चे लैब में पैदा हो सकते हैं। भविष्यवाणी में यह भी कहा गया है लैब में बच्चे पैदा करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उनकी त्वचा का रंग और लिंग भी निर्धारित किया जा सकता है।

5- हो सकता है एलियंस का हमला

बाबा वेंगा (Baba Vanga) ने साल 2023 में एलियंस के हमले की भी भविष्यवाणी की थी और कहा था कि दूसरे ग्रहों पर रहने वाली शक्तियां पृथ्वी पर हमला कर सकती है, जिसमें लाखों लोगों की जान जा सकती है।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

हमारे फ़ैज़ी वेबसाइट से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.