नई दिल्ली, खबर संसार। वेब सीरीज ‘आश्रम’ (Aashram) पर बवाल बढ़ गया है। इस सीरीज के 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं जो काफी हिट रहे हैं और लोगों को पसंद आए हैं। हालांकि कुछ लोगों का आरोप है कि इस वेब सीरीज के जरिए उनकी धार्मिक भावनाएं आहत की जा रही हैं और इसे बैन किया जाना चाहिए।
जोधपुर कोर्ट ने सीरीज के लीड ऐक्टर बॉबी देओल और प्रड्यूसर प्रकाश झा को नोटिज जारी कर दिए हैं। जिला और सेशन कोर्ट में रविंद्र जोशी की अदालत ने यह आदेश वकील कुश खंडेलवाल की याचिका पर दिए हैं। हालांकि कोर्ट ने बॉबी देओल और प्रकाश झा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के आदेश देने से इनकार किया है। मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी।
Aashram की कहानी आस्था और अंधविश्वास पर आधारित
प्रकाश झा की यह वेब सीरीज ‘आश्रम’ (Aashram) की कहानी एक ऐसे आश्रम की है, जिसमें आस्था का अंधविश्वास है, साजिशें हैं और बाबा निराला का बनाया कानून और उनका ही न्याय है। जिस आश्रम की खूबसरती देख दर्शकों की आंखे चौधिया गईं, क्या आप जानते हैं कि ये आश्रम (Aashram) अयोध्या में स्थित एक जर्जर अवस्था में कभी राज सदन नाम का एक विशाल महल था। ‘आश्रम’ (Aashram) की शूटिंग के पहले यह एक डरावना खंडहर ही था। लेकिन प्रकाश झा को इस खंडहर में ‘आश्रम’ को खूबसूरती पहली ही नजर आ गई और उन्होंने इसे महल बना दिया ।
हालांकि, इस महल में शूट करना बहुत मुश्किल था क्योंकि महल की अवस्था बहुत ही खराब थी जहां पर जंगली झाड़ियां, बंदरों और कबूतरों का घर और टूटी फूटी दीवारें थीं। 1 महीने तो इस महल की सफाई में लगे और करीब 4-5 महीने लग गए इसे संवारने में , तब जाकर कहीं महल की खूबसूरती लौट सकी।
राज सदन में मुझे सारी संभावनाएं नजर आई
राज सदन महल की कहानी सुनाते हुए प्रकाश झा ने कहा, ‘राज सदन में मुझे सारी संभावनाएं नजर आई। जिस तरह की कल्पना हमने की थी सब वहां आसानी से सेट हो रही थी। वह महल बहुत ही जर्जर अवस्था में था, लेकिन ये महल बहुत ही खूबसूरत था।
इसे भी पढ़े- उकसाने पर बेरहम हो जाएंगे विराट-aron Finch
उन्होंने कहा, ‘हमने सोचा कि कोई भी धर्म या पंचायत से जुड़ा हुआ रंग का इस्तेमाल नहीं होगा, हमने प्रकृति को समझा और उसकी विकृति को समझा और फिर हमने रंगों का चुनाव किया । महल भले जर्जर अवस्था में था, लेकिन हाथी तो हाथी होता है। अगर ये पैलेस नहीं होता तो शायद आश्रम इतना सुंदर नहीं हो पाता।’
बता दें कि एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई इस सीरीज में बॉबी देओल ने काशीपुर वाले बाबा निराला की भूमिका निभाई थी। सीरीज में दिखाया गया है कि बाबा निराला अपने आध्यात्मिक आश्रम की आड़ में ड्रग्स और ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे कामों में संलिप्त है।
‘आश्रम’ (Aashram) में बॉबी देओल के अलावा अदितित पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयनका, त्रिधा चौधरी, सचिन श्रॉफ और अनिल रस्तोगी जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। अभी दर्शक इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।