Saturday, January 18, 2025
HomeSportउकसाने पर बेरहम हो जाएंगे विराट-aron Finch

उकसाने पर बेरहम हो जाएंगे विराट-aron Finch

मेलबर्न, खबर संसार। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर आरोन फिंच (aron Finch) का कहना है कि पहले टेस्ट में विराट कोहली (Virat) का सामना करते हुए मेजबान खिलाड़ियों को ‘सही संतुलन’ बनाना होगा क्योंकि ज्यादा उकसाने पर भारतीय कप्तान विरोधी टीम के लिए ‘बेरहम’ साबित हो सकते हैं।

इसे भी पढ़े- जाने किस राज्‍य को कितना मिलेगा Corona vaccine

दोनों टीमों के बीच वाकयुद्ध, छींटाकशी और विवाद चलते रहते हैं। पिछली बार 2018-19 में खेली गई सीरीज में कोहली (Virat) और टिम पेन के बीच तीखी बहस देखी गई थी। आरोन फिंच (aron Finch) ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा,‘कई बार मौके आयेंगे जब तनाव पैदा होगा। इसमें संतुलन बनाने की जरूरत है । कोहली को उकसाने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसा करने पर वह विरोधी टीमों के लिए बेरहम साबित हो सकता है।’

भारतीय कप्तान अब पहले से काफी शांतचित्त: aron Finch

पहला टेस्ट 17 दिसंबर को एडीलेड में शुरू होगा। इसके बाद कोहली अपने बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट आयेंगे । (aron Finch) आरोन फिंच ने कहा कि भारतीय कप्तान अब पहले से काफी शांतचित्त हो गए हैं। उन्होंने कहा,‘अब वह काफी बदल गया है। मैदान पर काफी शांत रहता है और खेल के प्रवाह को समझता है।’

इंडियन प्रीमियर लीग में कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेल चुके आरोन फिंच (aron Finch) ने कहा, ‘मैं सबसे ज्यादा हैरान इस बात से था कि वह खुद कितनी तैयारी करते हैं। लेकिन वह अपनी टीम से ज्यादा विरोधी पर फोकस कभी नहीं करते। आईपीएल में भी वह अंतिम एकादश पर पूरा भरोसा रखते थे।’

मैदान पर कई बार कोहली से भिड़ चुके फिंच ने कहा कि उनका यह रूप देखना अच्छा लगा। उन्होंने कहा ,‘‘ हमने कई बेहतरीन सीरीज खेलीं जिसमें एक खिलाड़ी के तौर पर वह अलग ही स्तर पर थे और काफी आक्रामक भी। इस तरह उसे शांतचित्त देखकर बहुत अच्छा लगा।’

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.