Monday, September 16, 2024
HomePoliticalनिशुल्क बिजली देने के नाम पर राजनीति करने का आरोप

निशुल्क बिजली देने के नाम पर राजनीति करने का आरोप

खबर संसार हल्द्वानी।कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार और आम आदमी पार्टी पर निशुल्क बिजली देने के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह भाजपा और आम आदमी पार्टी का सिर्फ चुनावी जुमला है। जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे यह पार्टियां जनता को गुमराह कर आकर्षित करने का काम कर रही हैं।

चुनाव के बाद अपनी वादे भुला दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने घोषणा की कि वह 200 यूनिट बिजली राज्य की जनता को फ्री उपलब्ध कराएंगे। इसके तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका खंडन कर दिया। अब खुद मंत्री हरक सिंह रावत जी अपनी घोषणा से पलट गए हैं। इससे साबित होता है कि सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों में ही सामंजस्य नहीं है। 2020 में जब कोरोना संक्रमण काल चरम पर था तब सरकार ने बिजली की दरें बढ़ाकर जनता के ऊपर अतिरिक्त बोझ डाल दिया। उसके बाद अप्रेल 2021 में भी बिजली की तरह बढ़ा दी गई। सरकार ने 200 यूनिट तक 25 पैसे, 400 यूनिट तक तथा उससे ऊपर 35 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी करके जनता के ऊपर अतिरिक्त बोझ डाल दिया। इतना ही नहीं सरकार ने फिक्स दरें भी बढ़ा दी। दो वर्षों में स्थिर प्रभार में 101 से 200 यूनिट में 35 रुपये/ kWh , 201-400 यूनिट 55 रुपये/ kWh 400 से ऊपर 70 रुपये रुपये/ kWh बढ़ोत्तरी कर कोरोना काल में जनता के ऊपर भोझ डालने का काम किया यहाँ तक की सरकारी शिक्षण संस्थान और अस्पतालों को भी नहीं छोड़ा। वहां भी बिजली की दरें बढ़ाई गई। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार जनता का उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रही है।बल्यूटिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार यदि जनता की सच्ची हितेषी है तो वह सबसे पहले बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस ले। उसके बाद तत्काल बिजली फ्री करने का आदेश जारी करे। उन्होंने नसीहत दी कि भाजपा चुनाव नजदीक देख फ्री बिजली का शिगूफा छोड़ना बंद करे। वास्तविकता यह है कि भाजपा ने अपने 2017 के दृष्टि पत्र में ही रद्दी की टोकरी में डाल दिया है।

दृष्टि पत्र में भाजपा ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को रियायती दरों पर बिजली देने की बात कही थी जिसे भूल गई।ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी पूरी बिजली नही मिल पा रही है भाजपा ने जितनी भी घोषणा की थी उनमें से एक भी पूरी नहीं की गई हैं। इस सरकार के पास जहां सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसा नहीं है वही करोड़ों की लागत से बनने वाली विकास योजनाओं की कोरी घोषणाएं की जा रही हैं। इतना ही नहीं राज्य में बेरोजगारी चरम पर है सरकार जहां पिछले 4 सालों में 2200 युवाओं को भी नौकरी नहीं दे पाई वही अब 22000 युवाओं को नौकरी देने की बात कहते हुए युवाओं को छलने का काम कर रही है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिनसे दिल्ली प्रदेश नहीं संभल रहा है वह देहरादून में आकर फ्री बिजली का शिगुफा छोड़ रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। यहां की जनता शिक्षित है और भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के कोरे वादों पर विश्वास करने वाली नहीं है। बल्यूटिया ने कहां कि कांग्रेस राज्य में बिजली के उत्पादन को बढ़ाने का काम करेगी। निश्चित रूप से जब बिजली का उत्पादन बढ़ेगा तो हम अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ ही अन्य राज्यों को बिजली देकर आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकेंगे। जब हमारे पास पर्याप्त मात्रा में बिजली होगी तो हमें इसे खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कांग्रेस पार्टी विकास की सोच रखती है और हम आगे भी विकास को ही बढ़ावा देंगे। हम जब आर्थिक रूप से मजबूत होंगे तो राज्य की जनता का विकास होगा।बल्यूटिया ने कहा कि जिस राज्य को ग्रीन बोनस, रोजगार चाहिए था उसे तीन तीन मुख्यमंत्री देकर राज्य पर बोझ डाला जा रहा है।
जनता अब प्रलोभन में आने वाली नही।2022 में जनता मय सूद के भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.