नई दिल्ली, खबर संसार। ऐश्वर्या राय (Aishwarya) ने 2007 में आई अपनी हिट फिल्म ‘गुरु’ के प्रीमियर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ऐश्वर्या ने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को साझा किया है।
ब्यूटी गर्ल इन तस्वीरों में नीली साड़ी में नजर आ रही हैं और अभिषेक बच्चन की तरफ देख रही हैं। वहीं अभिषेक बच्चन मीडिया से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में फिल्म के डायरेक्टर मणि रत्नम भी नजर आ रहे हैं।
इसी दिन…14 साल… गुरु हमेशा
तस्वीरों को शेयर करते हुए ऐश्वर्या राय (Aishwarya) ने कैप्शन में लिखा है, ‘इसी दिन…14 साल… गुरु हमेशा।’ ऐश्वर्या राय (Aishwarya) की इन तस्वीरों पर फैन्स ने कॉमेंट करते हुए कहा कि वह उन्हें जल्दी ही एक्टिंग करते हुए देखना चाहते हैं। उन्हें एक बार फिर से मणिरत्नम की किसी फिल्म में आना चाहिए।