छह दिसंबर को दिल्ली में होने वाली INDIA गठबंधन की बैठक से पहले सियासी पारा चढ़ गया है. INDIA गठबंधन के सभी दलों के नेता बैठक से दूरी बना रहे हैं. इसके बाद कई तरह की अटकलें शुरू हो गईं. अब समाजवादी पार्टी ने भी अपना रुख साफ कर दिया है.
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बैठक में अखिलेश यादव के शामिल होने को लेकर बयान दिया. उन्होंने साफ कहा, ”सपा प्रमुख अखिलेश यादव अभी गठबंधन की बैठक में शामिल होने की योजना नहीं बना रहे हैं.”
दरअसल, सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव के दिल्ली की बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं है। हालांकि सपा के ओर से पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों का दावा है कि अखिलेश यादव बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से रुख से काफी नाराज हैं।
इन नेताओं ने भी बनाई दूरी
दरअसल, टीएमसी की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी INDIA गठबंधन की इस बैठक में शामिल नहीं होंगी। इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली नहीं जाएंगे। सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार तबीयत खराब होने की वजह से दिल्ली नहीं जा रहे हैं। ऐसे में ममता बनर्जी और नीतीश कुमार के बाद अब अखिलेश यादव ने बैठक से दूरी बना ली है।
बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान सपा और कांग्रेस के बीच खटपट बढ़ गई थी। एमपी चुनाव में सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए 5 सीटों की मांग रखी थी। लेकिन कांग्रेस से गठबंधन नहीं हो पाया, जिसके बाद दोनों दलों के ओर से जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिली। अखिलेश यादव कांग्रेस के फैसले से काफी नाराज नजर आए।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फ़ैज़ी वेबसाइट से जुड़ने के लिए क्लिक करें