Monday, September 16, 2024
HomeUttarakhandpanchayat raj कर्मियों का सेवा विस्तार अटकने पर आक्रोश

panchayat raj कर्मियों का सेवा विस्तार अटकने पर आक्रोश

हल्‍दवानी, खबर संसार। पंचायती राज (panchayat raj) आउटसोर्सिंग कर्मियों का सेवा विस्तार अटक जाने पर उत्तराखंड क्रांति दल ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है उत्तराखंड क्रांति दल के नेता प्रसाद सेमवाल ने कहा कि पंचायतीराज (panchayat raj)  ओटसोर्सिंग कर्मियों की सेवा विस्तार की घोषणा 25 मार्च को मुख्यमंत्री द्वारा करने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।

(panchayat raj) ओटसोर्सिंग कर्मचारी अभी भी माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय, मंत्री आवास और डायरेक्टर ऑफिस के चक्कर काटने को विवश हो रखे हैं। यूकेडी नेता सेमवाल ने आरोप लगाया कि सरकार उत्तर प्रदेश की चहेती आउटसोर्सिंग कंपनी को ठेका देने के चक्कर में विलंब कर रही है। यूकेडी नेता ने इन कर्मचारियों का सेवा विस्तार उत्तराखंड की आउटसोर्सिंग एजेंसी उपनल के द्वारा कराए जाने की मांग की है।

धरातल पर नही उतरी घोषणा

यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद दो बार कैबिनेट बैठक हो चुकी है किंतु यह मामला अभी तक कैबिनेट बैठक में नहीं लाया गया है। यूकेडी नेता सेमवाल ने कहा कि एक महीने से अधिक का समय होने पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नही होने के कारण युवाओं में भारी आक्रोश है।

इसे भी पढ़े- कोरोना की दूसरी लहर Modi निर्मित त्रासदी- ममता बनर्जी

उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोप वाल ने कहा कि कोरोना काल मे सभी युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। (panchayat raj) कई युवा डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं। ऐसी स्थिति में जाएं भी तो किसके पास। 95 दिन तक आंदोलन, आमरण अनसन के बाद नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ने घोषणा तो की लेकिन वो भी एक महीने से अधिक समय हो चुका लेकिन धरातल पे नही उत्तर पाई।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.