Sunday, December 1, 2024
HomeTech & AutoMacBook Pro नया वर्जन लांच किया एप्पल ने

MacBook Pro नया वर्जन लांच किया एप्पल ने

मुबई, खबर संसार। एप्पल ने अपना गैजट एम वन चिपसेट पर काम करने वाले मैकबुक प्रो (MacBook Pro) के नए वर्जन की घोषणा  कर दी। एम वन चिपसेट पर काम करने वाले मैकबुक प्रो (MacBook Pro) के नए वर्जन की घोषणा के साथ ही तकनीक के जानकारों ने इसे खास बता डाला।

मैकबुक प्रो 13 इंच के साइज में निकाला गया, जबकि 256 जीबी स्टोरेज की कैपेसिटी है इसकी। कीमत रखी गई ₹1,22,900 की। वहीं 512gb स्टोरेज की कीमत ₹1,42,900 रखी गई। खास बात यह है कि दोनों में 8GB रैम दी गई है।

चूंकि पिछले मैकबुक प्रो (MacBook Pro) मॉडल की कीमत के बराबर ही इसकी कीमत है, अतः इसको पसंद करने वालों के लिए यह एक ट्रीट जैसा ही है। इसमें 1 टीबी कैपिसिटी वाली डिवाइस 1,74,900 रूपये में आ रही है। इंटेल प्रोसेसर पर काम करने वाला मैकबुक प्रो के सिल्वर और स्पेस ग्रे वैरीअंट आ रहे हैं।

मैकबुक एयर की कीमत ₹1,17,900 रखी गई

वहीं अगर मैकबुक एयर की बात की जाए, तो इसकी कीमत भी पिछली कीमत के बराबर ही है। 256gb वैरीयंट प्राइस भारत में 92,900 और 512 जीबी स्टोरेज वाली मैकबुक एयर की कीमत ₹1,17,900 रखी गई है।

कलर की बात की जाए तो सिलवर स्पेस ग्रे और गोल्डेन में मैकबुक एयर उपलब्ध है। बता दें कि यह लोगों का पसंदीदा है और इसका हर एक मॉडल अच्छा खासा सफल होता है। इसकी बैटरी को लेकर 15 घंटे वायरलेस वेब सर्फिंग का दावा किया गया है, जिसे बेहतर माना जा सकता है।

इसी क्रम में अगर मैक मिनी की बात करें, तो 256gb वैरीयंट की प्राइस 64,900 रूपये है, जबकि 512gb वैरीअंट की प्राइस ₹84,900 रखी गई है। हालांकि इसमें कलर सिर्फ आपको एक मिलेगा और वह कलर है सिल्वर।

इसे भी पढ़े- Ranbir-Aaliyah की शादी में कोरोना बना विलेन

बता दें कि मैकबुक (MacBook Pro) एयर दुनिया की सर्वाधिक बिकने वाली 13 इंच की नोटबुक मानी जाती है। इसका क्लीन और लाइट वेट इसको और भी आकर्षक बनाता है। पिछली जनरेशन के कंपैरिजन में साढे तीन गुना तेज सीपीयू इसको खास बनाता है, तो 5 गुना तेज ग्राफिक्स इसको अपने रेंज में सबसे आगे खड़ा करता है।

एप्पल के प्रोडक्ट के बारे में वैसे भी नुक्ताचीनी कम होती है और जिन्होंने इसे एक बार इस्तेमाल कर लिया है, वह इसके आदी हो जाते हैं। 8GB रैम के साथ आने वाले इन मैक सिस्टम्स को आप 16GB रैम के साथ अपग्रेड भी कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको तकरीबन 20,000 अलग से खर्च करने होंगे।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.