खबर संसार लखनऊ: आशा व आंगनबाड़ी workers को मिलेगा 10 हजार वेतन – प्रियंका, आगामी उत्तर प्रदेश विस चुनाव 2022 को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक और बड़ा एलान करते हुए कहा कि जो आशा और आंगनबाड़ी workers है अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो उन्हें 10 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। जिससे वह अपना जीवन यापन सही ढंग से कर सकें।
ये भी पढें- Devendra Fadnavis के ‘अंडरवर्ल्ड’ से कारीबी संबंध : नवाब मलिक
प्रियंका गांधी ने किया आंगनबाड़ी workers को लेकर ट्वीट
प्रियंका गांधी ने आज बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा- ”कांग्रेस पार्टी आशा workers के मानदेय के हक और उनके सम्मान के प्रति प्रतिबद्ध है और प्रदेश में सरकार बनी तो सभी आशा व आंगनबाड़ी workers को 10,000 रु प्रतिमाह का मानदेय दिया जाएगा। यूपी सरकार द्वारा आशा बहनों पर किया गया एक-एक वार उनके द्वारा किए गए कार्यों का अपमान है। मेरी आशा बहनों ने कोरोना में व अन्य मौकों पर पूरी लगन से अपनी सेवाएं दीं, मानदेय उनका हक है। उनकी बात सुनना सरकार का कर्तव्य. आशा बहनें सम्मान की हकदार हैं और मैं इस लड़ाई में उनके साथ हूं.”।
गौशाला पर उठाए सवाल
प्रियंका गांधी ने गौशालाओं की दुर्दशा पर भी सवाल उठाते हुए। उन्होंने ट्वीट किया- ”मुख्यमंत्री जी आज ब्रज क्षेत्र जा रहे हैं। ब्रज ने पूरी दुनिया को गौ-सेवा की प्रेरणा दी। आशा है कि वे गौशालाओं की दुर्दशा के बारे में कुछ करेंगे। पिछले 5 सालों से उप्र की ज्यादातर गौशालाओं का यही हाल है। गौशालाओं की भारी दुर्दशा के बावजूद, सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।”