किच्छा – दिलीप अरोरा खबर संसार. सरकारी भूमि से धान काटने की चोरी की कोशिश नकाम जी उधम सिंह नगर की किच्छा विधान सभा मे तहसील प्रशासन कल देर रात एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। चर्चाओ की माने तो हाल ही मे राज्य सरकार के अधीन आयी प्रयाग फार्म की कई सौ एकड़ भूमि से कुछ लोगो द्वारा देर रात्रि भूमि पर लगरा धान को चुराने का प्रयास किया गया। जिसमे जानकारी मिलते ही मौक़े पर पहुचे तहसील प्रशासन की टीम जिसमे पटवारी हरेंद्र जो की चार्ज पर चल रहे है मौक़े पर टीम के साथ पहुचे और उन्होंने उपकरणो सहित एक व्यक्ति को पकड़ लिया और एसडीएम कार्यालय परिसर मे लाकर खड़ा कर दिया।इस पर देर रात पटवारी और तहसील दार साहब से दूरभाष पर बात करनी चाही तो फोन न उठने के कारण बात नहीं हो पायी थी ।
धान चोरी मे शामिल कम्बाईन, कटर,टैक्टर ट्रॉली जब्त
विडिओ भी देखें
मौक़े पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने धान चोरी की कोशिश मे लिप्त व अनैतिक रूप से प्रयाग फार्म की सरकारी भूमि मे घूसे उपकरणो कम्बाइन UP22AF 8381 व कटर, टैक्टर ट्रॉली UP25E H 1267 को पकडकर सीज कर दिया।अनैतिक रूप से घूसे वाहनों पर होंगी वैधानिक कार्यवाही-एसडीएम*
कल देर रात्रि सरकारी भूमि मे घूसे वाहनों और उस पर तहसील प्रशासन द्वारा की गयी कार्यवाही पर कल एसडीएम किच्छा से इस पर जब बात हुई तो उन्होंने कहा की प्रयाग फार्म की भूमि राज्य सरकार के अधीन है और जो वाहन इसमें अनैतिक रूप से घूसे है इन पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।



