BCCI ने 2022-23 के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों की वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को जारी कर दिया है। इस लिस्ट में कई खिलाड़ियों को पदोन्नति मिली है। कई खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के कारण आगे बढ़ाया गया है।
स्टॉर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का BCCI ने प्रमोशन कर उन्हें A+ ग्रेड में शामिल किया गया है। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह को A+ कैटेगरी में जगह दी गई है। A+ ग्रेड के खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से सालाना सात करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है। बीसीसीआई की लिस्ट में अब कुल 26 खिलाड़ियों के नाम है।
|
इनको नहीं मिली जगह
इस बार BCCI के वार्षिक अनुबंध में जहां कई खिलाड़ियों को जगह मिली है वहीं कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, बल्लेबाज अजिंक्य राहणे को अब जगह नहीं मिली है। इससे पहले दोनों ही बी ग्रेड में शामिल थे मगर उन्हें अब लिस्ट में जगह नहीं मिली है। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मिडिल ऑर्डर बैट्समैन हनुमा विहारी, ओपनर मयंक अग्रवाल और ऑलराउंडर दीपक चाहर को भी कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस