खबर संसार किच्छा ,दिलील अरोरा। चर्चित बिल्डर प्रिया शर्मा और एसडीएम किच्छा की जमकर नोकझोक हो रही है क्योंकि बाय पास स्थित एलाइंस इनफाटैक की कॉलोनी को सीज करने के साथ जमीन की नपत भी कराई जा रही है
अब यह बहस बाजी का वीडियो चर्चा की विषय बना हुआ है और तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है दर्शको को बताएं चले कि जमीन मामले में बिल्डर प्रिया जेल भी जा चुकी है प्रिया ने 15 साल पहले मामूली नौकरी से काम करते हुए आज अच्छी पोजीशन हासिल कर रखी है ,आज किच्छा के हल्द्वानी बाय पास स्थित एक कॉलोनी को प्रशासन द्वारा सीज कर दिया गया,पूरा मामला इस प्रकार था की क्लोनाइजर एलाइंस इनफाटेक की एक कॉलोनी कुछ समय पहले से काटी जा रही थी जिसको की पूर्व मे सीज कर उसका निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था।लेकिन आज मामला तब चर्चाओ मे आया जब अचानक स्थानीय प्रशासन जी टीम जिसमे किच्छा एसडीएम और राजस्व,व प्राधिकरण टीम सहित चकबंदी विभाग की टीम भी मौक़े पर पहुंच गयी और कॉलोनी के ऑफिस पर ताला जड़ दिया।
वीडियो भी देखे
इतने मे बिल्डर प्रिया शर्मा वहाँ पहुंच गयी और मामला गरमा गया बस फिर क्या था ऑफिस पर ताला जड़ता देख उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने इस पर अपना विरोध यह कहते हुए जताया की उनके ऑफिस को किस वजह से बंद किया जा रहा है यह कार्यवाही बिलकुल गलत है और उनके पास तमाम परमिशन है।बावजूद इसके उनकी एक न सुनी गयी और बाद मे कॉलोनी की जमीन के आस पास की भूमि की भी नाप तोल की गयी।
इस दौरान प्रिया शर्मा की किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा के साथ तीखी नौक झोक भी हुई उनके सवाल पर एसडीएम ने वहा खड़े प्राधिकरण के अधिकारी से पूछा की यह कॉलोनी सही है अनुमति है उन्होंने फाइल देखते हुए ना मे जवाब दिया बस फिर क्या था एसडीएम ने फाइल ली और कहा आपने जवाब सुन लिया।
कॉलोनी एप्रूवड नहीं है।इस पर प्रिया शर्मा ने बार बार कहा की मुझे नोटिस दिखाइये और कहा की मेरे पास रेरा की परमिशन है और यह बिना एप्रूवड के तो नहीं मिली होंगी ना।और जो आप कर रहे है यह गलत है।