हल्‍दवानी, जेएनएन। अब BSNL Offer पुराने, नए ब्राडबैंड और फाइबर उपभोक्ताओं को चार माह तक फ्री हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। देश भर के उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद संचार कर्मियों ने ब्राडबैंड व फाइबर की गति एक जीबीपीएस तक बढ़ाने की तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद फिर से वर्क फ्राॅम होम शुरू हो जाएगा।

स्‍पीड सौ एमबीपीएस होगी

स्कूल कालेज में आनलाइन की पढ़ाई की जाएगी। इसके लिए तेज गति से चलने वाले इंटरनेट की आवश्यकता होती है। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान तीन हजार से अधिक ब्राडबैंड और फाइबर कनेक्शन लगाए गए थे।

प्रतिस्पर्धा की दौड़ में बीएसएनएल (BSNL Offer) ने प्राइवेट मोबाइल कंपनियों को फिर से मात देने की योजना शुरू की है। इसमें चार माह तक फ्री में ब्राडबैंड व फाइबर के द्वारा तेज गति से चलने वाला इंटरनेट उपलब्ध कराने की तैयारी है। इसकी गति सौ एमबीपीएस से अधिक होगी।

इसे भी पढ़े- BJP एक बार फिर कोरोना को दे रही है दावत: बलूटिया

इसके लिए उपभोक्ताओं को एडवांस भुगतान करना होगा। पुराने व नए ब्राडबैंड व फाइबर उपभोक्ता, जिस प्लान में कनेक्शन ले रखे हैं, उसका एक साल का किराया एडवांस में जमा करना पड़ेगा, उसे एक माह फ्री इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।

दो साल का एडवांस किराए का भुगतान करने पर तीन माह और तीन साल का किराया एडवांस में जमा करने पर चार माह तक फ्री में हाई स्पीड इंटरनेट का सुविधा मिलेगी।

BSNL उपभोक्ताओं को केवल नजदीक से बीएसएनएल (BSNL Offer) आफिस में आवेदन करना पड़ेगा और एडवांस किराया जमा करना होगा। उप महाप्रबंधक बीके शर्मा ने बताया कि यह सुविधा देश भर के पुराने व नए ब्राडबैंड व फाइबर कनेक्शन धारकों मिलेगा।