खबर संसार दिलीप अरोरा किच्छा.सरकारी काम में बाधा डालने पर प्रिया शर्मा पर केस दर्ज जी हा 15 जनवरी 2024 को नोक झोक का विडिओ भी तेज़ी से वायरल हो रहा है उसके बाद प्राधिकरण के आर सी जोशी की और से मुकदमा दर्ज कराया गया है जिला विकास प्राधिकरण की टीम के काम में बाधा डालने के आरोप में कालोनाइजर पर केस दर्ज किया।
सरकारी काम में बाधा डालने पर प्रिया शर्मा पर केस दर्ज
Vedio भी देखे
प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता आरसी जोशी ने तहरीर दी कि बंडिया स्थित 4.9036 हेक्टेयर भूमि पर अनाधिकृत कालोनी में निर्माण हो रहा है। प्राधिकरण ने 2018 में निर्माण सील कर दिया था। ध्वस्तीकरण को सुधीर चावला व अन्य के नाम 2019 में आदेश पारित किए है। सुधीर की शिकायत पर मुआयना करने पर कॉलोनाइजर व उसके प्रतिधिनि ने सील को क्षतिग्रस्त कर निर्माण फिर शुरू कर दिया। एसडीएम की मौजूदगी में दोबारा सील करने पर प्रिया शर्मा आदि ने विरोध किया। इसपर अधिशासी अभियंता आरसी जोशी ने केस दर्ज किया है। मामला गरमा गया है.