इंस्पिरेशन में दिनांक 23 व 24 मई 2025 को सी0बी0एस0ई0 द्वारा द्वि-दिवसीय कैपिसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें हल्द्वानी शहर के विभिन्न विद्यालयों के अर्थशास्त्र, व्यवसायिक अध्ययन , एवं अकाउण्टैन्सी के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सुव्यवस्थित व संज्ञानात्मक दिशा-निर्देश प्रदान करने हेतु रिसोर्स पर्सन के रूप में श्रीमती रक्षिता साह, पी0जी0टी0, अकाउण्टैन्सी, बीयरशीवा सीनियर सैकेन्डरी स्कूल, अल्मोड़ा एवं श्री अंकित जायसवाल, पी0जी0टी0, अकाउण्टैन्सी, बी0एल0एम0 एकेडमी हल्द्वानी उपस्थित रहे।
कार्यशाला में विषय की अवधारणा को स्पष्ट करना सिखाया गया
कार्यशाला का आरम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती ममता तनेजा व विद्यालय में उपस्थित रिसोर्स पर्सन श्रीमती रक्षिता साह व श्री अंकित जायसवाल जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। इस दो दिवसीय कार्यशाला में सभी उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को भिन्न-भिन्न गतिविधियों के माध्यम से विषय की महत्ता, शीर्षक की उपयोगिता एवं विषय की अवधारणा को स्पष्ट करना सिखाया गया।
इसके अतिरिक्त कक्षाकक्ष में प्रबंधन किस प्रकार किया जाए इत्यादि को रोचक गतिविधियों जैसे रोल-प्ले, विषय प्रस्तुतिकरण एवं प्राॅप्स का उपयोग करके सिखाया गया। इस कार्यशाला से सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं लाभान्वित हुए, तथा भविष्य में भी उनके द्वारा इस प्रकार की कार्यशाला अथवा कार्यक्रम करने की इच्छा जताई गई। कार्यशाला का समापन प्रधानाचार्य जी के द्वारा विभिन्न वि़द्यालयों से आए शिक्षकों एवं रिसोर्स पर्सन को धन्यवाद देकर किया गया।
इसे भी पढ़े-महाराष्ट्र संकट पर बड़ा फैसला, अब 5 जजों की संविधान पीठ करेगी सुनवाई
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए