हल्दवानी, खबर संसार। गुलाठी स्पेशल चिकन कॉर्नर के नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ आज मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर छोलिया नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। (chikan-mutton)
संस्थान के संचालक सुरेन्द्र गुलाठी ने बताया कि उनकी फर्म में खान पान के प्रेमी खासकर नॉनवेज के शौकीन लोगों के लिए लाजवाब टेस्ट का सुनहरा अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में नॉन वेज में तरह तरह के पकवान लाजवाब स्वाद में चावला काली मिर्च, क्रीम चिकन बटर चिकन कबाब, चिकन टिक्का, चिकन रोल, चिकन स्टिक, शामी कबाब, कड़ाई चिकन आदि है।
शुभारंभ के इस मौके पर शहर के सैकड़ों गणमान्य लोगों में जोगेंद्र रौतेला, सुमीत हदयेेेश, मनोज आर्या सम्पादक खबर संसार, हेमंत बगड़वाल, महेंद्र अधिकारी, गोपाल भट्ट, किशन सिंह बिष्ट, पंंकज पांडे , सारिका गुलाटी, बीना गुलाठी, यश गुलाटी, अंश गुलाठी महेंद्र इत्यादि मौजूद रहे।