इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में आज कला, साहित्य, विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, सामाजिक विज्ञान, गणित विषयों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कक्षा छः से नौ व ग्यारह के विद्यार्थियों ने ‘इंस्पिरेशन एक्सपो 2023’ के अन्तर्गत चार्ट व माडलों को प्रस्तुत किया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीबीएसई सिटी काॅडिनेटर व यूनिवर्सल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजु जोशी के द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने माॅडलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतिरूपों में डी0एन0ए0, एनिमल सेल, हयूमन हार्ट, चन्द्रयान-3, न्यूक्लियर पावर प्लांट, ब्रेन, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, मानव रक्त संचार प्रणाली, मैक्रोस्कोप, न्यूराॅन, प्लास्टो स्टाॅप, टाइप्स ऑफ इंडस्ट्रीज, स्टाॅक मार्केट, ए0टी0एम0 सेक्टर ऑफ इंडियन इकोनाॅमी, काॅमर्स सिटी।
ट्रांसपोर्ट कम्युनिकेशन को प्रस्तुत कर माॅडलों का स्पष्टीकरण भी दिया
तो वहीं थ्री डी, सुडोकू, त्रिकोणमिति, कोनिक, लाइन कोण, त्रिकोण और संपत्ति, एडजैक्टिव, आर्ट ऑफ प्रीपोजिशन, नूबुला, समुद्र मंथन, भगवत गीता, आयोडीन घड़ी और स्टलिंग इंजन, बायोडीजल, आइफिल टावर, इण्डिया गेट, अमर जवान ज्योति, किल्प बोर्ड, एपण, मुली आर्ट, चन्द्रयान-2, डाॅज द ब्लाॅक, राॅक पेपर सिजर्स, क्वीज पाॅइंट, राम मंदिर, क्लाइमेट चेंज, अर्थ क्वेक, एक्लिप्स, ट्रांसपोर्ट कम्युनिकेशन को प्रस्तुत कर माॅडलों का स्पष्टीकरण भी दिया।
अंत में विद्यालय की चेयरपर्सन डाॅ0 गीतिका बल्यूटिया, मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू जोशी प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती ममता तनेजा ने सभी विद्यार्थियों के कार्यों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय में उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी बाल कलाकारों से व्यवहारिक जीवन में विभिन्न कलाओं को अपनाने का आहवान किया। इस उपलक्ष में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थीं।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फ़ैज़ी वेबसाइट से जुड़ने के लिए क्लिक करें