हल्द्वानी, खबर संसार। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन व नगर निगम की टीम ने आज सदर बाजार, मीरामार्ग, नया बाजार, पटेल चौक, सिंधीं चौराह पर पहुंच कर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया इस दौरान जेसीबी से अतिक्रमण हटाया।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया की लगातार लोग शिकायत कर रहे थे भी ठेलो, खमोचे और डेली रेहड़ी वालों के चलते लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है। जिससे लोगों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी।
वीडियों भी देंखे
दुकानदारों व व्यापारियों को दिया सख्त आदेश
इसी को संज्ञान को लेकर आज सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन व नगर निगम की टीम ने आज सदर बाजार, मीरामार्ग, नया बाजार, पटेल चौक, सिंधीं चौराह पर पहुंच कर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान दुकानदारो व व्यापारियों को सख्त आदेश दिया की हटाया गया अतिक्रमण फिर से न लगाए, अगर लगाया गया तो उन पर कार्रवाई की जायेगी। बताते चले की प्रशासन समय-समय पर अतिक्रमण रोधी अभियान चलाती रहती है। इसी क्रम में आज ये कर्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप