हल्दवानी, खबर संसार। मटर गली व्यापारी एसोसिएशन द्वारा शनिवार को नगर प्रशासन पुलिस प्रशसन व व्यापार मंडल द्वारा की गई अपील पर दूकानदारो द्वारा बंद को पूर्ण समर्थन कर दुकान बंद (Closed) रखी।
कोविद -19 कोरोना महामारी मुख्य आम जनमानस व व्यापारीयो को मुख्य रूप से बिमारी के साथ मिलकार लडना है अपना व अपने परिवार का स्वंय ख्याल रख कर नियमो का पालन करना है प्रसाशन द्वारा दी गई गाइड लाइन के हिसाब से सहयोग करना है रत्रि 10 बजे से सुबह 5:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करना हैं अति आवशयक सेवाये सुचारु रूप काम करेगी जरुरत होनै पर ही बाहर निकले अफवाओ पर ध्यांन ना दे कोरोनो योद्धा का सम्मान करे। (Closed)
जीवन अमूल्य इसका ख्याल रखें
जीवन अमुल्य है इसका परिवार के लीये ख्याल रखे ग्राहको का ख्याल रक्खा कर मास्क/ सैनिटाइजर/ 3 फिट की दुरी/ का पालन करे कोरोला काल कुकुरमुत्तो की तराह पैथोलॉजी लैब खुले हैं जाच के नाम पर मरिजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है पैथोलॉजी लैब के कोइ दर (पैसा) सूची सामने नहीं लगाइ जाती है!
इसे भी पढ़े- पूर्णागिरि धाम में Jio 4G सेवा का सीएम ने किया वर्चुअल शुभारंभ
स्वास्थ्य विभाग मेडिकल टीम प्राशासन द्वार जाच की जानी चाहीये रोगी का इलाज तभी संभव है जब जांच की रिपोर्ट सही होगी रिपोर्ट के आधार पर एक अच्छा डॉक्टर मरीज का सही इलाज कर पाता है मनवता से खिलवाड जांच का विषय है। (Closed)
भगवान से प्रार्थना है देश दूनिया को बिमारी से दुर करो प्रभु!
मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली महामन्त्री पंकज गुप्ता, मनीष वर्मा, प्रेम चौधरी, मोइन बाबा, सुरेश रौतेला, रोहित गौड़, राजन नागपाल, जकीर सिद्दीकी, अतुल गुप्ता, वकार अहमद, मोहम्मद आरिफ, शाकिर हुसैन, भवन कार राठौर, सौरभ सिंघल, मयंक वार्ष्णेय, जसपाल सिंह कुकू, विनोद कुमार, राकेश वार्ष्णेय, डिकी नागपाल आदि। (Closed)