पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेरहमपुर के पास कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बिना हेलमेट लगाकर बाइक चलाने का वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वायरल इस वीडियो में कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं के साथ खुली सड़क पर बाइक चलाते नजर आ रहे हैं।
इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वायरल वीडिया को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ”अगर पुलिस मुझे दंडित करती है तो कोई समस्या नहीं है, लेकिन जिस जगह मैं बाइक चला रहा था, वहां कोई नहीं था। मैंने लंबे समय के बाद सवारी की, क्योंकि उस जगह से मेरी यादें जुड़ी हुई हैं।”
लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी अक्सर अपने किसी न किसी बयान को लेकर विवादों या सुर्खियों में रहते हैं। अधीर रंजन पश्चिम बंगाल के बेरहमपुर सीट से लोकसभा सांसद हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की थी विवादित टिप्पणी
कांग्रेस सांसद ने साल 2022 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर भी एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद से सियासी हल्के में बवाल खड़ा हो गया था। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने अधीर रंजन को तलब भी किया था। इसके बाद उन्होंने अपनी जुबान फिसलने को इस विवादित टिप्पणी का कारण भी बताया था। एक पत्र लिखकर अपनी इस टिप्पणी के लिए राष्ट्रपति से माफी भी मांगी थी।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस