नैनीताल, खबर संसार। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए शुक्रवार को जिला न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों अधिवक्ताओं सहित स्टाफ के 94 लोगोंं के सैंपल (Corona sampling) लिये गये।
यह सैंपल जिला बार के अनुरोध पर शुक्रवार को जिला न्यायालय में बीडी पांडेय अस्पताल के चिकित्सकोे द्वारा कोरोना सैंपल (Corona sampling) लिये गये यहां न्याययिक अधिकारियो व अधिवक्ताओं सहित कुल 94 लोगो की सेम्पलिंग की गयी।
सभी का हुआ आरटीपीसीआर टेस्ट
बीडी पांडेय अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक केएस धामी ने बताया कि सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया है जिसकी रिपोर्ट जल्द आ जायेगी। इस दौरान न्याययिक अधिकारियों बार एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित अस्पताल के डॉ अनिरुद्ध गंगोला, डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव, डॉ हिमानी पलड़िया, विशाल मार्टिन, नंदा बल्लभ पालीवाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
गुरुवार को हुई थी मॉल्स में Corona sampling
बतो चले कि इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कल यानी गुरूवार को तमाम मॉल्स (shopping mall) जैसे पंकज माहौल वॉकवे वी मार्ट विशाल तमाम जगहों से सैंपल (Corona sampling) लिये गये थे।
अभी शाम तक और भी लेंगे एसीएमओ रश्मि पंत ने बताया कि तेजी से सैंपल लिए जा रहे हैं और जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है उनको प्राथमिकता के अनुसार तुरंत बताया जा रहा है कि वह तुरंत या तो ऐसी लेट हो जाए यह ज्यादा दिक्कत है तो हॉस्पिटल जाए।
इसे भी पढ़े- Mahakumbh मेला समाप्ति की ओर !, साधु-संतो की अपील
खबर-संसार को बताया कि कि लोग सावधानी रखें मास्क लगाएं ज्यादा चीजों को छुए ना। उन्होंने कहा कि कोरोना तेजी से फैल रहा है इसमें कोई शक नहीं लोगों को इतिहास और सावधानी बरतनी चाहिए खासकर पॉजिटिव भाई लोगों से।
फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें