Monday, May 13, 2024
HomeCrimeनानकमत्ता मे डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या

नानकमत्ता मे डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या

खबर संसार  नानकमत्ता दिलीप अरोरा.नानकमत्ता मे डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या.आज उस वक़्त क्षेत्र मे सनसनी दौड़ गयी जब एक हत्या की खबर फैली। खबर फैलने के साथ जब लोगो को पता चला की हत्या किसी आम शख्स की नहीं बल्कि कार सेवक डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हुई है तब लोग भौचके रह गये किसी को यकीन ही नहीं हुआ की क्षेत्र मे ऐसी भी घटना हो सकती है

नानकमत्ता मे डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या

घटना का विडिओ देखें 

दरअसल आज सुबह सुबह डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह परिसर मे डेरे के बहार कुर्सी पर बैठे फोन पर कुछ देख रहे थे की तभी पहले से ही घात लगाए दो लोग बाइक पर आये और उन पर फायर झोंक दिया और गोली मारकर हत्यारे बाइक से ही फरार हो गये।प्राप्त जानकारी अनुसार बाबा तरसेम से को दो गोली लगी जिसके बाद वह वही मौक़े पर घायल अवस्था मे गिर गये मौक़े पर पहुचे लोगो ने बाबा तरसेम सिंह को तुरंत खटीमा के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही उनके समर्थको को उनकी हत्या की खबर लगी वैसे ही उनके समर्थको की डेरे मे भीड़ जुटना प्रारम्भ हो गयी।मौक़े पर जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी भी पहुंच गये उन्होंने घटना की जानकारी लेने के बाद हत्यारो की तलाश मे टीमों का गठन भी कर दिया है सीसी टीवी कैमरो की मदद भी ली जा रही है हमलावरो की तस्वीर सामने आ गयी है।क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए भारी पुलिस फ़ोर्स की तैनाती की गयी है।

दो बाइक सवार लोगो ने दिया घटना को अंजाम

तरसेम सिँह की हत्या की वजह अभी पूरी तरह पता नहीं चल सकी है लेकिन सीसी टीवी फुटेज से दोनों हमलावारो की तस्वीर सामने आ गयी है। जिससे ये साफ हो चला है की हत्या मे दो बाइक सवार शामिल थे जिन्होंने डेरा प्रमुख की हत्या गोली मारकर की है।

क्षेत्र मे भारी पुलिस फोर्स की तैनात

घटना की जाँच और तलाश मे जुटी पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी स्वयं मामले को देख रहे है और उन्होंने मौक़े पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है साथ ही हमलावरो की तलाश और उनकी जल्द गिरफ्तारी के लिए उन्होंने पुलिस की टीमें बना दी है और आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है और अहम सबूतों को जुटाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.