Sunday, February 9, 2025
HomeUttarakhandExam को शान्तिपूर्ण तथा पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु एडीएम ने की...

Exam को शान्तिपूर्ण तथा पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु एडीएम ने की बैठक

रूद्रपुर, खबर संसार। Exam को शान्तिपूर्ण तथा पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु डीएम ने की बैठक जी, हां लोक सेवा आयोग द्वारा उप निरीक्षक नागरिक पुलिस/अभिसूचना/गुल्मनायक पीएसी/आईआरबी की लिखित परीक्षा आगामी 12 जनवरी रविवार  को प्रातः 11 बजे से 02 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा को शान्तिपूर्ण तथा पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने डॉ0 एपीजे कलैक्ट्रेट सभागार में केन्द्र व्यवस्थापकों व सेक्टर मजिस्ट्रेटो की बैठक ली।

जनपद में 07 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। एएनझा इण्टर कालेज रूद्रपुर में 432 परीक्षार्थी, जीजीआईसी फाजलपुर महरौला 312, जीजीआईसी पंतनगर में 360, किसान इण्टर कालेज लालपुर में 216, श्रीकृष्णा मर्चेन्ट एसो0 इण्टर कालेज (जनता स्कूल) पंजाबी मोहल्ला किच्छा में 432, आर्य कन्या इण्टर कालेज रूद्रपुर में 456 व रूद्रपुर इंन्ट्रीटयूट ऑफ द टैक्नालाजी भगवानपुर में 455 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। जिनमे 05 सैक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये है।

कार्य में छोटी से छोटी लापरवाही भी क्षम्य नहीं होगी

अपर जिलाधिकारी ने Exam center व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेटो को निर्देश दिये कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शिता तथा निष्पक्षता से सम्पन्न कराया जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में छोटी से छोटी लापरवाही भी क्षम्य नहीं होगी। उन्होने कहा कि परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए डयूटी पर तैनात सैक्टर मजिस्ट्रेट, अधिकारी व कर्मचारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा से करना सुनिश्चित करेगेें। उन्होने कहा कि परीक्षा पारदर्शी तरीके से सफलतापूर्वक सम्पन्न हो, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा दिवस पर परीक्षा केन्द्रों के आस-पास बीएनएसएस-163 लागू रहेगी।

परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन हेतु आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में प्रभारी अधिकारी कलेक्टेªट गौरव पाण्डेय, मुख्य शिक्षा अधिकारी बीएस रावत, एसीएमओ डॉ0 राजेश आर्या, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, एआर कोआपरेटिव सुमन कुमार, सहायक अभियंता पेयजल निगम सुधीर कुमार, सचिव मंडी रूद्रपुर विश्व विजय देव सिंह सहित परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.