जी, हां कोरोना का कहर झेल रहे नाराज चीनी लोगों ने जाने क्यों पलट दी पुलिस की गाड़ी यह मामला चीन के हेनान प्रांत के झोफकों शहर का है। यहां हुआ कुछ ये की लोगों को नए साल का जश्न मनाने के क्रम में आतिशबाजी करके की वजह से गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो पब्लिक ने एक पुलिस कार को पलट दिया।
बता दें की शी जिनपिंग के तीसरी बार सत्ता संभालने के कुछ ही महीने बाद चीन पर कोरोना कहर बनकर टूटा। दुनिया पर राज करने का सपना देखने वाले चीन की सड़कों पर शवों का अंबार लग गया। जीरो कोविड पॉलिसी की ऐसी धज्जियां उड़ी की जिनपिंग किसी को मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहे। बता दें कि कुछ महीने पहले तक चीन अपनी इसी पॉलिसी पर इतरा रहा था।
चीनी ब्लॉगर ने ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियो
चीनी ब्लॉगर और व्हिसल ब्लोअर जेनिफर जेंग ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक पुलिस कार को आम नागरिकों द्वारा पलटते हुए देखा जा रहा है। वीडियो शेयर करते हुए जेंग ने लिखा कि जब सीसीपी पुलिस ने जब लोगों को नए साल का जश्न मनाने के क्रम में आतिशबाजी करके की वजह से गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो पब्लिक ने एक पुलिस की गाड़ी को पलट दिया। वीडीयो चीन के हेनान प्रांत के झोफको शहर का बताया जा रहा है।
बता दें कि चीन में कोरोना से दहशत का माहौल है। अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई है और रोगियों को भर्ती करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोविड संक्रमण की वजह से भारी संख्या में लोगों की जानें भी जा रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाइलैंड से भारत के किसी हवाई अड्डे पर पहुंच रहे यात्रियों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है, भले ही उन्होंने मूल रूप से किसी भी देश से यात्रा शुरू की हो।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फ़ैज़ी वेबसाइट से जुड़ने के लिए क्लिक करें