खबर संसार सितारगंज. बड़ी खबर आ रही है सितारगंज मुख्य बाजार में आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब बड़े भाई ने छोटे भाई की धारदार चाकू से गले की नस काटकर हत्या कर दी मामला चौधरी मार्केट के सामने का है. मृतक देवेंद्र पाल सिंह की उम्र 48 साल बताई जा रही है. जिसके दो बच्चे एक बीवी है
बड़े भाई ने छोटे भाई की धारदार चाकू से गले की नस काटकर हत्या
वीडिओ देखें
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ा भाई पंजाब में रहता था और वह सितारगंज प्रॉपर्टी और जमीन को लेकर आया था सूत्रों के अनुसार उसका छोटे भाई के साथ किसी बात को लेकर तू तू मैं हुई और यह विवाद बढ़ता गया और अचानक उसने गले की नस काट दी चाकू से लोगों ने बड़े भाई को मौके पकड़ कर पिटाई भी लगाई और पुलिस को सौंप दिया. मामले से सितारगंज बाजार में हड़कंप मचा हुआ है पुलिस ने बड़े भाई को अरेस्ट कर लिया है.