खबर संसार हल्द्वानी.जायंट्स ग्रुप वुमेन जीवन ज्योति ने मदर्स डे मानाया जी हा जायंट्स ग्रुप वुमेन जीवन ज्योति हल्द्वानी उत्तराखंड ने दिनांक 12/5/2024 को फोडस रेस्टोरेंट मुखानी चौराहा पर मातृदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर जायंट्स प्रार्थना के साथ सभी महिलाओं को मातृदिवस की बधाई दी और कुछ माताओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया और उसके पश्चात् मा को समर्पित एक सुंदर गाने की प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया
जायंट्स ग्रुप वुमेन जीवन ज्योति ने मदर्स डे मानाया
और सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया इस मौके पर ग्रुप की अध्यक्ष रमा चोपड़ा ने बताया कि जिस मां ने हमें जन्म दिया उस में कोटि-कोटि नमन और उस मां की हमें सेवा करनी चाहिए इसी मौके पर ग्रुप के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे सचिव रश्मि शर्मा कोषाध्यक्ष राखी शर्मा रेनू शर्मा सीमा अग्रवाल सुनीता शर्मा कविता शर्मा आदि मौजूद रहे