नई दिल्ली खबर संसार। अगर सब कुछ सही रहा तो कर्मचारियों के लिए बेहद खुशखबरी भरी सूचना हो सकती है यह घोषणा । की हफ्ते में सिर्फ 4 दिन करना पड़ेगा काम 3 दिन आराम। जी हां देश में बन रहे नए श्रम कानूनों के तहत आने वाले दिनों में 3 दिन छुट्टी का प्रावधान पॉसिबल है।
छुट्टी देने के विकल्प की तैयारियों को अमलीजामा
श्रम मंत्रालय के मुताबिक केंद्र सरकार हफ्ते में चार कामकाजी दिन और उसके साथ 3 दिन की छुट्टी देने के विकल्प की तैयारियों को जल्द अमलीजामा पहना सकती है उनके मुताबिक लेबर कोर्ट में नियमों में यह विकल्प भी रखा जाएगा जिस पर कंपनी और कर्मचारी आपसी म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग से डिसीजन ले सकते हैं।
यह भी पढ़े-https://khabarsansar.co.in/on-the-stage-of-gemini-bjp-flag-waved/
जिसके अंतर्गत सरकार काम के घंटे को बढ़ाकर 12 घंटे करने का प्रावधान है काम करने के घंटों में अधिकतम सीमा 48 है ऐसे में कामकाजी दिनों का दायरा 5 से घट 4 दिन पर आ सकता है विशेषज्ञ बता रहे हैं कि यह गणित का घालमेल है क्योंकि 12 घंटे करने से 48 घंटे तो हो ही रहे।