खबर संसार रामनगर.पत्रकार साथी जितेंद्र पपने संसार से अलविदा. जी हा देर रात उनका निधन हो गया.अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र पपने का सोमवार देर रात आकस्मिक निधन हो गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार कल लगातार बारिश हो रही थी इसबीच उनके ऑफिस के पास एक नाला है जो सूखा ही रहता है लेकिन कल पानी और कीचड़ दोनों से लबालब भरा हुआ था
पत्रकार साथी जितेंद्र पपने संसार से अलविदा
पाठकों को बताये चले कि जितेंद्र पपने रामनगर मै पुराने वरिष्ठ पत्रकार है जो अमर उजाला को देखते है कल रात करीव 11 बजे के बाद ऑफिस का शटर गिराकर सीढ़ी से उतर रहे थे पैर फिसल गया और गिरते गिरते नाले मै गिर गए.शायद कीचड़ इत्यादि के कारण उनकी आवाज भी या चीख इत्यादि नहीं निकल पाई ऐसा अंदाजा निकाला जा रहा. फिलहाल साथी पत्रकार का जाना बहुत ही दुखदाई लगा. अभी पंद्रह एक दिन पहले बात भी हुई थी उनके निधन पर पत्रकारों मे दुःखद होने की पीड़ा साफ देखी जा सकती है.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी शोक संवेदना दी है जब उन्हें पता चला क्योंकि अभी अधिकांश लोगो को सूचना नहीं पहुंची है लोगो का ताता लगा हुआ है घर पर उनके सभी अचानक हुई इस घटना पर दुखी है. इधर डीएम वंदना ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है